भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि, नरवर में मुस्लिम गुंडों द्वारा केवट समाज एवम जाटव समाज के दो युवकों के साथ न केवल मारपीट कर उनका मुंह काला किया गया बल्कि उन्हें जूतों की माला पहनाकर उनके मुंह में मैला भी ठूंसा गया। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से अपील की है कि, इन आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें।
मेरा माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी एवम माननीय गृह मंत्री @drnarottammisra जी से आग्रह है कि इन आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें।।@DGP_MP @SpShivpuri https://t.co/Pek93512Xk
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) July 5, 2023