वैक्सीन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं: अशोक गुप्ता

इशान पार्क में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर रहे श्री अशोक गुप्ता ने बताया कि नागरिकों को टीकाकरण के लिये ऑनलाईन पंजीयन के अलावा टीकाकरण केन्द्र पर ऑफ लाईन पंजीयन की व्यवस्था भी की गयी है। ऐसे नागरिक जिन्होंने अपना पूर्व से अपना ऑनलाईन पंजीयन नहीं कराया है, वे संबंधित टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचकर ऑफलाईन पंजीयन के माध्यम से टीका लगवा सकते हैं। 

पंजीयन के लिये आधार कार्ड के अलावा अन्य फोटोयुक्त शासकीय दस्तावेज भी मान्य होंगे। ऐसे नागरिक जिनके पास आधारकार्ड नहीं हैं, वे वोटर आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ड, पेंशन पासबुक, बैंक पासबुक आदि के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।