सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

DAMOH DIARY- सबूत मिटाने के लिए दीवारों की पुताई, आयोग ने एसपी को पत्र लिखा

मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल के खिलाफ हुई मान्यता संबंधी कार्रवाई के बाद स्कूल संचालक ने दीवारों की पुताई करवाना शुरू कर दिया है जिन पर उनके धर्म विशेष का प्रचार था। बाल आयोग ने एसपी को एक पत्र भेजा है, जिसमें संबंधितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।  स्कूल की दीवारों पर धर्म का प्रचार था आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है कि स्कूल की दीवारों पर आपत्तिजनक धार्मिक अंतर्वस्तु को पुताई के माध्यम से मिटाया जा रहा है, जो कि साक्ष्यों को मिटाए जाने का एक गंभीर मामला प्रतीत होता है। आयोग ने आदेशित किया है कि दीवारों पर धार्मिक अंतर्वस्तु को पुताई से मिटाए जाने की जांच कर संबंधितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए और आयोग को पांच दिनों के भीतर सूचित किया जाए। गंगा जमना स्कूल प्रबंधन द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी। इस दौरान कहा गया था कि दीवारों में सीलिंग होने के कारण पुताई करवाई जा रही है।  बाद में यही बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लोगों ने यह भी बताया कि जिन दीवारों पर पुताई हुई है, उन पर पहले संचालक के धर्म का प्रचार था। जिसे बाल
हाल की पोस्ट

महा जनसंपर्क अभियान: चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने किया उप्र की प्रभार लोकसभा मिश्रिख एवं हरदोई का दौरा

भोपाल/लखनऊ , 5 जून 2023. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग सोमवार को अपनी प्रभार लोकसभा मिश्रिख एवं हरदोई के दौरे पर रहे। यहां मंत्री श्री सारंग ने केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों के साथ ही भाजपा की सर्वस्पर्शी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स से संवाद किया।  मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का कायाकल्प हुआ है। उनके कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास के साथ ही विश्व पटल पर भी भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है। कार्यक्रम के दौरान मिश्रिख सांसद श्री अशोक रावत, हरदोई सांसद श्री जयप्रकाश रावत, एमएलसी श्री पवन सिंह चौहान, एमएलसी श्री महेंद्र सिंह चौहान, सीतापुर जिला अध्यक्ष श्री अचिन मेहरोत्रा, हरदोई जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा, लोकसभा प्रभारी श्री रामनिवास यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थ

DAMOH DIARY - 3 महिला शिक्षक भी कन्वर्ट हो चुकी है, दबाव नहीं डालते ब्रेनवाश करते हैं

मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल में संदिग्ध गतिविधियों की जांच करने आई राज्य बाल आयोग की टीम ने दावा किया है कि इस स्कूल की महिला प्रिंसिपल सहित दो महिला शिक्षक कन्वर्ट हो चुकी है। जब उन्होंने स्कूल जॉइन किया था तब हिंदू थी, अब मुसलमान हैं। आयोग के एक सदस्य ने कहा कि इस तरह के अभियानों में लोगों पर दबाव नहीं डाला जाता और ना ही लालच दिया जाता है बल्कि ब्रेनवाश किया जाता है।  खरे, यादव और जैन तीनों खान बन गई मध्य प्रदेश राज्य बाल आयोग की तरफ से अनौपचारिक बातचीत में प्रेस को बताया गया कि, स्कूल में स्टाफ से बातचीत के दौरान प्रिंसिपल अफसरा शेख ने स्वीकार किया कि स्कूल में आने से पहले नाम के साथ 'खरे' सरनेम लगाती थी। शिक्षिका अनीता खान ने बताया कि वो पहले अनीता यादव थी। एक और शिक्षिका तबस्सुम खान का नाम रिकॉर्ड में मिला जिनके बारे में प्रिंसिपल ने आयोग को बताया कि वो पहले 'जैन' सरनेम लिखती थी। हालांकि प्रिंसिपल और शिक्षिका ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो धर्मांतरित क्यों हुई। आयोग के सदस्यों ने संचालक मोहम्मद इदरिस से जब इस बारे में पूछा तो उसने भी ग

सुरेंद्र शर्मा के अभियान का असर दमोह के गंगा-जमना स्कूल की मान्यता निलंबित

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा के अभियान का असर दिखाई दिया है। कलेक्टर द्वारा दबा दिया गया मुद्दा ना केवल सुर्खियों में आया बल्कि माफी मांगने के बाद भी स्कूल संचालक प्राथमिक कार्रवाई से बच नहीं पाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद लोक शिक्षण संयुक्त संचालक दमोह के गंगा-जमना स्कूल की मान्यता निलंबित करनी पड़ी।  मामला क्या है संक्षिप्त में समझिए  उल्लेखनीय है कि, गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह द्वारा एक विज्ञापन पोस्टर जारी किया गया जिसमें मेरिट लिस्ट में आने वाली सभी जाति धर्म की छात्राओं को हिजाब जैसी यूनिफार्म में दिखाया गया। आम नागरिकों एवं पेरेंट्स द्वारा इस पर आपत्ति उठाई गई तो प्राथमिक शिकायत प्राप्त होते ही दमोह कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने आनन-फानन में एक दल बनाकर जांच करवाई और मात्र 24 घंटे के भीतर गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने इस मामले को उठाया और भोपाल समाचार डॉट कॉम ने प्रसारित किया।  इसके बाद मामला पहले राज्य स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर सु

सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृहमंत्री की कार्रवाई, गंगा जमना स्कूल की जांच एसपी करेंगे - MP BJP NEWS

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐलान किया है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल की जांच जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक दमोह स्वयं करेंगे। उल्लेखनीय है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की सभी टॉपर छात्राओं को बुर्का पहने हुए दिखाया है। जबकि इनमें से कई लड़कियां हिंदू हैं। श्री सुरेंद्र शर्मा ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को इस मामले से अवगत कराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2 — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023

दिग्विजय सिंह का बयान- महाकाल लोक की मूर्तियों के बारे में- MP NEWS

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, महाकाल मंदिर के विकास के लिए कमलनाथ जी ने साढ़े 3 करोड़ रुपए मंजूर किए लेकिन दुर्भाग्य से हमारी सरकार चली गई और ठेका मिला किसको? सप्तऋषि की मूर्तियां जिसके एक-एक मूर्तियों पर 45 लाख खर्च हुए वो हवा के झोंके से गिर गई लेकिन शासन-प्रशासन ने कहा कि हवा तेज थी इसलिए मूर्तियां गिर गईं। 7 मूर्तियों में से 6 मूर्तियां जो गिरी हैं इसकी पूरी जवाबदारी ठेकेदार के साथ-साथ उन सभी अधिकारियों की है जिन्होंने ठेका मंजूर किया है उन ठेकेदार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बीजेपी धर्म के नाम पर व्यवसाय करती है। 

MP NEWS- छत से पिता गिरा मृत पड़ा रहा पिता परिवार शादी के उत्सव में था खुश

सिहोरा।  आज बड़े बेटे की बारात जाना था लेकिन सुबह ही पिता की मौत ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया है। मृतक नवनिर्मित मकान की देखरेख और ट्राई करने गया हुआ था तभी वह ऊपर से गिरकर रात भर नीचे पड़े रहे और सुबह जब परिवारजन खोजते पहुंचे तो बेहोशी की अवस्था मे मिले जो कुछ देर बाद मृत हो गए। खितौला स्थानीय लोगों ने बताया कि खितौला वार्ड क्रमांक 17 सकरी मोहल्ला में नये भवन निर्माण की देख रेख करने और पानी की तराई के दौरान कल गुरुवार रात्रि 8 बजे के दौरान फाटक वाले घर से वहां गये हुये थे। जब पूरी रात वे घर पर वापस नहीं लौट कर आये तो सुबह उन्हें परिवार के लोगों ने जा कर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़े मिले थे जबकि पूरी रात वह गिरने बाद घटना स्थल पर ही पड़े रहे, जिस जगह मृतक का परिवार और निवास है वह घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर होने के बाद भी परिवार के लोग शादी की खुशियाँ मनाने व तैयारियाँ करने में इतने व्यस्त रहें कि पूरी रात पिता की किसी ने सुध तक नही ली। अब शादी की खुशियाँ बदली मातम में आज 26 मई को जानी थी बड़े भाई के बेटे की बारात लेकिन तभी यह परिवार के लिए दर्दनाक हादसा हो गया। जबकि घटना के बा