भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐलान किया है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल की जांच जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक दमोह स्वयं करेंगे। उल्लेखनीय है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की सभी टॉपर छात्राओं को बुर्का पहने हुए दिखाया है। जबकि इनमें से कई लड़कियां हिंदू हैं। श्री सुरेंद्र शर्मा ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को इस मामले से अवगत कराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2 — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, महाकाल मंदिर के विकास के लिए कमलनाथ जी ने साढ़े 3 करोड़ रुपए मंजूर किए लेकिन दुर्भाग्य से हमारी सरकार चली गई और ठेका मिला किसको? सप्तऋषि की मूर्तियां जिसके एक-एक मूर्तियों पर 45 लाख खर्च हुए वो हवा के झोंके से गिर गई लेकिन शासन-प्रशासन ने कहा कि हवा तेज थी इसलिए मूर्तियां गिर गईं। 7 मूर्तियों में से 6 मूर्तियां जो गिरी हैं इसकी पूरी जवाबदारी ठेकेदार के साथ-साथ उन सभी अधिकारियों की है जिन्होंने ठेका मंजूर किया है उन ठेकेदार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बीजेपी धर्म के नाम पर व्यवसाय करती है।