सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

MP CORONA: मात्र 4 दिन में 119 मौतें, 16 हजार से ज्यादा लोग अस्पतालों में, पॉजिटिविटी रेट 7%

भोपाल। कोरोनावायरस महामारी के कारण मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 4 दिनों में 119 लोगों की मौत हो चुकी है। और आज दिनांक तक 1572 लोग कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। 16 हजार से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और उनके परिवार उनकी जिंदगी के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। आम जनता को गंभीरता समझनी होगी। प्रोटोकॉल का पालन ही महामारी से बढ़ती पौधों को रोक सकता है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 06 SEPTEMBER 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 06 सितंबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
24666 सैंपल की जांच की गई।
134 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
22472 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
1694 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
29 मरीजों की मौत हो गई।
1238 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या तेतर 73574
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1572 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 55887 
06 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 16115 
06 सितंबर 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 5937 

mp corona status today and update 

कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी और मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री श्री तरुण भनोट महामारी का शिकार हो गए। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। 
इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर मंत्री श्री तुलसी सिलावट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 2,000 से ज्यादा महिलाएं एवं पुरुष प्रोटोकॉल का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए शामिल हुए। जबकि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार एक समय में 100 से अधिक लोग उपस्थित नहीं हो सकते थे। मंत्रियों के इसी व्यवहार के कारण आम जनता कोरोनावायरस की गंभीरता को मानने के लिए तैयार नहीं है। 
इंदौर के एक कोविड सेंट्रल में कुछ लोग PPE KIT पहन कर आए और डॉक्टरों को पटक-पटक कर पीटा। हमलावरों का कहना था कि है यहां के डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित भर्ती हुए मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं। घटना वाले दिन एक मरीज की मौत हो गई थी।
शिवपुरी जिले की हालत बेहद खराब है। यहां डॉक्टर ने कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज को परिचय पर दवाइयां लिखकर मेडिकल स्टोर भेज दिया। ढाई घंटे तक अस्पताल में घूमता रहा। फिर खुद ही कोविड वार्ड में भर्ती होने चला गया। 
खरगोन में आज अचानक 76 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ खरगोन के एक्टिव केस की संख्या 401 हो गई है।



06 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

वेटिकन सिटी में बच्चे पैदा क्यों नहीं होते?
BF ने GF से कैंसर पीड़ित पिता के लिए खून बदले आबरू ले ली
यदि ब्रांच मैनेजर BANK ACCOUNT CLOSE करने से मना कर दे तो क्या करें
MADHYA PRADESH में नई शिक्षा नीति के तहत नया शिक्षा सत्र कब से शुरू होगा, क्या खास होगा
पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूटी से ग्वालियर आये थे फ्लाइट से जाएंगे झारखंड वाले धनंजय कुमार
SHALBY HOSPITAL ने आधी रात में भर्ती अधिकारी को बाहर निकाला, मौत
मध्य प्रदेश मौसम: 18 जिलों में बारिश होगी, 12 में धूप खेलेगी, 7 जिलों में बूंदाबांदी
BHOPAL में SBI के ATM में घुसे चोर, हैदराबाद में बजा अलार्म
BHOPAL NEWS: महिला ग्राहक को पुरुष ट्रायल रूम में भेज दिया फिर ताक-झांक करने लगा
BHOPAL-INDORE चार्टर्ड बस सेवा शुरू, कितने यात्री जाएंगे, किराया कितना होगा पढ़िए
यदि रेल की पटरी में करंट का तार लगा दें तो क्या होगा
कूलर की मोटर जाम क्यों हो जाती है, जबकि पंखे की सालों-साल चलती है
मंत्री नरेंद्र तोमर को महिलाओं ने घेरा, बोलीं: चलो हमारे साथ, दलदल बन गई सड़क पर चलकर दिखाओ
मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 10 लाख से ज्यादा पद खाली, फिर भी नियुक्तियां बंद: सांसद दिग्विजय सिंह
MADHYA PRADESH के स्कूलों में 5+3+3+4 पाठ्यक्रम को लागू किया जायेगा
ग्वालियर नगर निगम में नामांतरण विज्ञापन के नाम पर 30 लाख का गबन
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
JABALPUR- INDORE से 4 प्रमुख ट्रेनों शुरू करने की मंजूरी मिली
JABALPUR से 6 सितंबर से चलने वाली ट्रेनों का टाइम-टेबल जारी


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3gZ3qi0

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंबल में दहशत का दूसरा नाम था ब्राह्मण डाकू लोकमन दीक्षित

एक ब्राह्मण जब बागी हो जाता है तो वो चाणक्य भी बन सकता है और लुक्का डाकू भी। लोकमन दीक्षित अंग्रेजों और जमींदोरों के जुल्म के खिलाफ डाकू मानसिंह के गिरोह में शामिल हो गया था। चंबल में यह डाकुओं की पहली पीढ़ी थी। आजादी से पहले इस डाकू गिरोह ने कई अंग्रेज अफसरों और जमीदारों को लूटा। जब देश को आजादी मिली तो इस गिरोह ने भी खूब जश्न मनाया। उम्मीद थी कि अब न्याय मिलेगा लेकिन आजादी के बाद भी सरकार ने इन बागियों को डाकू ही माना। अत: गिरोह चलता रहा।  1955 ई. में डकैत मान सिंह की मौत के बाद लोकमन दीक्षित उर्फ लुक्का को गैंग का मुखिया बनाया गया। कहा ऐसा जाता है कि जब मान सिंह लगातार बीमार रहने लगे और स्वास्थ्य से कमजोर हो गए, तभी लुक्का को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। लुक्का ने यह जिम्मेदारी उठाई और आतंक का दूसरा पर्याय बन गया। इसके बावजूद वह आत्मसमर्पण को कैसे तैयार हो गया, यह एक बड़ा सवाल है। इसके पीछे का कारण बहुत ही रोचक है।  कैसे हुआ हृदय परिवर्तन दरअसल, जब वह चारों तरफ आतंक फैला रहा था, तभी एक दिन उसकी भिड़ंत एक रिक्शे वाले से हो गई। रिक्शे वाले ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद वह उतरक

DAMOH DIARY - 3 महिला शिक्षक भी कन्वर्ट हो चुकी है, दबाव नहीं डालते ब्रेनवाश करते हैं

मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल में संदिग्ध गतिविधियों की जांच करने आई राज्य बाल आयोग की टीम ने दावा किया है कि इस स्कूल की महिला प्रिंसिपल सहित दो महिला शिक्षक कन्वर्ट हो चुकी है। जब उन्होंने स्कूल जॉइन किया था तब हिंदू थी, अब मुसलमान हैं। आयोग के एक सदस्य ने कहा कि इस तरह के अभियानों में लोगों पर दबाव नहीं डाला जाता और ना ही लालच दिया जाता है बल्कि ब्रेनवाश किया जाता है।  खरे, यादव और जैन तीनों खान बन गई मध्य प्रदेश राज्य बाल आयोग की तरफ से अनौपचारिक बातचीत में प्रेस को बताया गया कि, स्कूल में स्टाफ से बातचीत के दौरान प्रिंसिपल अफसरा शेख ने स्वीकार किया कि स्कूल में आने से पहले नाम के साथ 'खरे' सरनेम लगाती थी। शिक्षिका अनीता खान ने बताया कि वो पहले अनीता यादव थी। एक और शिक्षिका तबस्सुम खान का नाम रिकॉर्ड में मिला जिनके बारे में प्रिंसिपल ने आयोग को बताया कि वो पहले 'जैन' सरनेम लिखती थी। हालांकि प्रिंसिपल और शिक्षिका ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो धर्मांतरित क्यों हुई। आयोग के सदस्यों ने संचालक मोहम्मद इदरिस से जब इस बारे में पूछा तो उसने भी ग

सुरेंद्र शर्मा के अभियान का असर दमोह के गंगा-जमना स्कूल की मान्यता निलंबित

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा के अभियान का असर दिखाई दिया है। कलेक्टर द्वारा दबा दिया गया मुद्दा ना केवल सुर्खियों में आया बल्कि माफी मांगने के बाद भी स्कूल संचालक प्राथमिक कार्रवाई से बच नहीं पाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद लोक शिक्षण संयुक्त संचालक दमोह के गंगा-जमना स्कूल की मान्यता निलंबित करनी पड़ी।  मामला क्या है संक्षिप्त में समझिए  उल्लेखनीय है कि, गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह द्वारा एक विज्ञापन पोस्टर जारी किया गया जिसमें मेरिट लिस्ट में आने वाली सभी जाति धर्म की छात्राओं को हिजाब जैसी यूनिफार्म में दिखाया गया। आम नागरिकों एवं पेरेंट्स द्वारा इस पर आपत्ति उठाई गई तो प्राथमिक शिकायत प्राप्त होते ही दमोह कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने आनन-फानन में एक दल बनाकर जांच करवाई और मात्र 24 घंटे के भीतर गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा ने इस मामले को उठाया और भोपाल समाचार डॉट कॉम ने प्रसारित किया।  इसके बाद मामला पहले राज्य स्तर पर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर सु

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा: पता एवं निवास के टेलीफोन नम्बर | Minister Sajjan Singh Verma Address, Contact Number

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा का पता:  बी-10 चार इमली, भोपाल टेलीफोन के नम्बर 0755-2441156  टेलीफोन के नम्बर 0755-2661271 हैं।  कार्यालय का पता: कमरा नम्बर-206, बी ब्लॉक का द्वितीय तल  कार्यालय का टेलीफोन नम्बर: 0755-2708042 https://www.facebook.com/SajjanVermaOfficial/ https://hi. wikipedia.org/

GUNA हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी, सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने खुलासा करने का संकल्प उठाया

गुना । शहर में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर जहां अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी बडी संख्या में आते हैं। जो असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मंदिर पर कल देर रात चोरों द्वारा मंदिर में रखे दानपात्र की पेटियों को तोडकर नगद राशि पर हाथ साफ किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मोके पर पहुंच गये।  पूर्व में गुना जिले में पदस्थ रहे पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ (वर्तमान में जिला आगर मालवा में पदस्थ) ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टेकरी सरकार मंदिर की चोरी के खुलासे के लिए मै छुट्टी लेकर अगर छुट्टी नहीं मिली तो नौकरी से गैरहाजिर होकर भी मंदिर की चोरी के खुलासे के लिए काम करूंगा। तो लोगों की उम्मीद जागी कि अब अपराधियों का जल्द पकडा जाना तय है। चेन्नई में घटित देश की सबसे बडी ट्रेन डकैती का खुलासा भी रामवीर सिंह के द्वारा किया जाकर पूरे देश में मप्र पुलिस का नाम रोशन किया। रामवीर सिंह ने लाखों रूपए के ईनामी बदमाशों को पकडा व लाखों रूपए का मशरूका भी बरामद करवाया। अन्य प्रदेशों की पुलिस भी बडी बडी चोरीयो

सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृहमंत्री की कार्रवाई, गंगा जमना स्कूल की जांच एसपी करेंगे - MP BJP NEWS

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेंद्र शर्मा की अपील पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ऐलान किया है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल की जांच जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक दमोह स्वयं करेंगे। उल्लेखनीय है कि दमोह के गंगा जमना स्कूल ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की सभी टॉपर छात्राओं को बुर्का पहने हुए दिखाया है। जबकि इनमें से कई लड़कियां हिंदू हैं। श्री सुरेंद्र शर्मा ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को इस मामले से अवगत कराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। pic.twitter.com/WyTZerrZP2 — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2023

BF के साथ भोपाल घूमने गई लड़की ने लौटकर बलात्कार का मामला दर्ज कराया

मध्य प्रदेश के सागर जिले से अपने बॉयफ्रेंड के साथ भोपाल घूमने आई एक लड़की ने वापस लौट कर बॉयफ्रेंड के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। 3 दिन बाद वापस लौटी। पुलिस का कहना है कि लड़की, आरोपी को पहले से पहचानती थी।  पुलिस ने बताया कि सागर जिले के एक गांव की 22 वर्षीय युवती के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करीब 3 दिन बाद लड़की वापस अपने घर लौट आई। उसने थाने आकर बताया कि गांव का ही एक लड़का उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया था। भोपाल की बस में ले जाते समय उसने संबंध बनाए। मौका मिलते ही वह लड़के के चंगुल से छूट कर वापस लौट आई है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी लड़के के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। घटना किस बस में हुई है इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इन्वेस्टिगेशन के दौरान सभी बातों का खुलासा हो पाएगा।

DISPUTED STATEMENT OF VED PRAKASH SHARMA VICE PRESIDENT MP BJP | टिकट न मिले तो दिगंबर मत बनना, श्वेतांबर बन जाना: प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

ग्वालियर। भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा का एक आपत्तिजनक बयान सामने आया है। जैन समाज में इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। दरअसल, शर्मा ने गुना में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में टिकट के दावेदारों से कहा कि यदि टिकट ना मिले तो दिगम्बर मत बन जाना, श्वेतांबर बन जाना। लोगों ने इसका अर्थ यह निकाला कि 'यदि टिकट ना मिले तो कपड़े मत उतारना बल्कि श्वेतांबर जैन संतों की तरह मुंह पर पट्टी बांधकर चुप हो जाना।'  गुना में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने मंगलवार को विस चुनाव के दावेदारों को समन्वय रखने की समझाइश देते हुए कहा कि जिन नेताओं को टिकट न मिले वे दिगंबर न बनकर श्वेतांबर बन जाएं। उन्होंने कहा कि वैसे तो नेताओं को टिकट मांगना ही नहीं चाहिए, क्योंकि पार्टी खुद ही मूल्यांकन करके सही व्यक्ति चुनती है। फिर भी अगर आपका मन है तो आप टिकट मांगें। आप चाहे जितने अनुष्ठान, दुर्गा पाठ कर लें, मुर्गा-बकरा कटवा लें या ताबीज पहन लें। अब अगर आपको टिकट न मिले तो बस यह याद रखना है कि हमें पार्टी के लिए ही काम करना है।

DAMOH DIARY- सबूत मिटाने के लिए दीवारों की पुताई, आयोग ने एसपी को पत्र लिखा

मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल के खिलाफ हुई मान्यता संबंधी कार्रवाई के बाद स्कूल संचालक ने दीवारों की पुताई करवाना शुरू कर दिया है जिन पर उनके धर्म विशेष का प्रचार था। बाल आयोग ने एसपी को एक पत्र भेजा है, जिसमें संबंधितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।  स्कूल की दीवारों पर धर्म का प्रचार था आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है कि स्कूल की दीवारों पर आपत्तिजनक धार्मिक अंतर्वस्तु को पुताई के माध्यम से मिटाया जा रहा है, जो कि साक्ष्यों को मिटाए जाने का एक गंभीर मामला प्रतीत होता है। आयोग ने आदेशित किया है कि दीवारों पर धार्मिक अंतर्वस्तु को पुताई से मिटाए जाने की जांच कर संबंधितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए और आयोग को पांच दिनों के भीतर सूचित किया जाए। गंगा जमना स्कूल प्रबंधन द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी। इस दौरान कहा गया था कि दीवारों में सीलिंग होने के कारण पुताई करवाई जा रही है।  बाद में यही बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई। लोगों ने यह भी बताया कि जिन दीवारों पर पुताई हुई है, उन पर पहले संचालक के धर्म का प्रचार था। जिसे बाल

बाल कविता: रेल चली भई, रेल चली

रेल चली भई, रेल चली। सबको संग में लेके चली।। अनार बना था उसमें टीटी, बजाये अंगूर हाथ ले सीटी। पहले बैठे सेब और केला, सब देखन को चले हैं मेला।। दूजे डिब्बे बैठा आम, सुबह से देखो हो गई शाम। तीजे में बैठा मोटा अनानास, रुकी गाड़ी उतरने का प्रयास।। फिर आई लीची की बारी, उतर चली वो सम्भाल के साड़ी। फिर बैठे पपीता भारी, करें मौज सब बारी-बारी।। तरबूज भी करता अपना काम। करो तुम याद फलों के नाम।। रचनाकार- आयुषी अग्रवाल (स०अ०) कम्पोजिट विद्यालय शेखूपुर खास कुन्दरकी (मुरादाबाद) पता- रामलीला मैदान के सामने कुन्दरकी, मुरादाबाद व्हाट्सएप्प नंबर- 9548140451