करैरा। खबर जिले के करैरा थाने से आ रही हें जहां एक विवाहिता ने थाने में आकर रिर्पोट दर्ज कराई कि उसका काम दिलाने के बहाने से उसका बलात्कार किया गया हैं आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी,और गांव से नही निकलने दे रहा था। किसी तरह भाग कर आज करैरा आई हैं।
जानकारी के अनुसार एक साल पूर्व विवाहिता युवती की मारपीट उसके पति ने कर दी थी और इसका मामला करैरा थाने भी दर्ज कराया था। उसके बाद वह भैंसा गांव के रहने वाले कमलेश तिवारी के संपर्क में आ गई। कमलेश तिवारी ने उसे काम दिलाने और रहने का वादा किया और उसे अपने साथ भैंसा गांव मे लेकर आ गया।
बताया जा रहा हैं कि विवाहिता भैंसा गांव आकर ही रहने लगी और काम करने लगी। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि कमलेश तिवारी आया और उसके साथ बलात्कार कर दिया। उसे उसे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
तभी से भैंसा गांव से निकलने का प्रयास करने लगीं। शुक्रवार करैरा के लिए टैक्सी मिली और उसमें बैठकर यहां आ गई और नंदेऊ और पति को सारी बात बताई। पुलिस ने कमलेश तिवारी के खिलाफ बलात्कार,एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है ।
जानकारी के अनुसार एक साल पूर्व विवाहिता युवती की मारपीट उसके पति ने कर दी थी और इसका मामला करैरा थाने भी दर्ज कराया था। उसके बाद वह भैंसा गांव के रहने वाले कमलेश तिवारी के संपर्क में आ गई। कमलेश तिवारी ने उसे काम दिलाने और रहने का वादा किया और उसे अपने साथ भैंसा गांव मे लेकर आ गया।
बताया जा रहा हैं कि विवाहिता भैंसा गांव आकर ही रहने लगी और काम करने लगी। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि कमलेश तिवारी आया और उसके साथ बलात्कार कर दिया। उसे उसे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
तभी से भैंसा गांव से निकलने का प्रयास करने लगीं। शुक्रवार करैरा के लिए टैक्सी मिली और उसमें बैठकर यहां आ गई और नंदेऊ और पति को सारी बात बताई। पुलिस ने कमलेश तिवारी के खिलाफ बलात्कार,एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है ।
from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/2WBCa1z