शिक्षा रत्न सम्मान समारोह भोपाल - Education Excellence Award Ceremony, Bhopal

शिक्षकों को रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिक्षा रत्न सम्मान का आयोजन किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री दीपक जोशी, मध्य प्रदेश शासन पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बैहर ias, प्रोफेसर अश्विनी गर्ग क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल(एनसीईआरटी) ,स्थानीय विधायक व भाजपा संगठन महामंत्री श्री भगवान दास सबनानी ,एवं समूह के संस्थापक दामोदर जी जैन समन्वयक उमा उपाध्याय की उपस्थिति में आयोजित गौरवमयी कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय रणगांव संकुल झिर्वी विकास खंड उमरबन के प्रधान शिक्षक श्री अब्दुल मजीद को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, साथ ही कन्या उमावि बाकानेर जनशिक्षक तेजालाल पंवार,मा. वि. खरगोन संस्था प्रधान शांतिलाल कलमे, प्रा.वि. सामजीपुरा से दीपक भालके, धरमपुरी से रिंकू दावड़ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव श्री शरद चंद्र बैहर ias शिक्षाविद् ने भी सभी शिक्षकों को आशीर्वाद दिया। शिक्षकों ने प्रण किया कि मेरा विद्यालय, मेरी पहचान के रूप में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक संदर्भ समूह विगत 15 वर्षों से रचनात्मक कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान कर विद्यालय को आनंद के घर के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित कर रहा है । इस उपलब्धि पर बी ए सी श्री देवेन्द्र सिंह सोलंकी, संकुल प्राचार्य श्री मोहन भवेल , जन शिक्षक श्री धर्मेंद्र वर्मा, श्याम सेन, शैलेंद्र मंडलोई, कैलाश जाट तथा संकुल झिर्वी के सभी शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया।