भोपाल -- गुरु वंदन कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्टेशन भोपाल मे मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ क्षत्रवीर सिंह राठौड़ के आतिथ्य , अध्यक्षता श्री राकेश गुप्ता (प्रदेश महासचिव ) विशेष अतिथि श्री विनोद कुमार पुनी (प्रदेश कोषाध्यक्ष ) श्री राजीव शर्मा (प्रदेश सह संगठन मंत्री )श्री देवी दयाल भारती संभागीय संगठन मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने समाज में पांच परिवर्तन करने हेतु शिक्षकों का आवाहन किया । नागरिक अनुशासन के अंतर्गत हमें संविधान के सभी नियमों का पालन करना , स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना ,अपने घर परिवार में आपस में प्रेम सहयोग से , मिलजुल कर कार्य करना , सभी जाति धर्म के लोग हमारे मित्र हों एवं धरती माता को हरी भरी रखने के लिए वृक्षारोपण करना एवं उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री अवध नारायण शर्मा, बीके चौरसिया , संस्था प्राचार्य श्री सुरेश खांडेकर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।मंच का सफल संचालन श्रीमती कुसुम दीदी, पवन शर्मा ने किया। गुरु वंदन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं छात्र भी उपस्थित रहे