प्रतियोगिताओं में आज से विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 20 टीमें भाग ले रही है
प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री संजय कुमार अंधवान (सलाहकार) लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री अंधवान द्वारा समस्त टीमों को किट जिसमें लोअर टी-शर्ट कैप और बेट दिए गए इस अवसर पर विभाग की बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
पहला मैच अनुरक्षण खंड और इंदौर परिक्षेत्र के बीच हुआ अनुरक्षण करने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 188 रन बनाए जिसके जवाब में इंदौर परिक्षेत्र केवल 56 रन बनाकर आउट हो गई अनुरक्षण खंड के श्री चंद्रकांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया
दूसरा मैच परासिया खंड और विदिशा खंड के बीच हुआ परासिया खंड पहले खेलते हुए 11 ओवर में 132 रन बनाए कि इसके जवाब में विदिशा खंड केवल 66 रन बना सकी परासिया खंड के आनंद वासनिक को मैन ऑफ दी मैच चुना गया
तीसरा मैच सागर मंडल और मैकेनिकल खंड भोपाल के बीच हुआ जिसमें सागर मंडल ने पहले खेलते हुए 11 ओवर में 87 रन बनाए जिसके जवाब में मैकेनिकल खंड भोपाल ने बिना कोई विकेट आउट हुए यह मैच जीत लिया इस मैच में पंकज राव गौरखेड़े को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने तीन ओवर में चार विकेट लेकर 14 रन दिए थे
शोऐब सिद्दीकी, सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति