लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की क्रिकेट प्रतियोगिता में चार मुकाबले हुए - BHOPAL NEWS



लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज चार मुकाबले हुए
पहला मुकाबला इंदौर परिक्षेत्र और मैकेनिकल खंड इंदौर के बीच हुआ

पहले मैच में इंदौर परिक्षेत्र ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 142 रन बनाए मैकेनिकल खंड इंदौर केवल 94 रन पर आल आउट हो गई सोरभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया

दूसरा मैच मैकेनिकल खंड भोपाल और सीधी खंड के बीच हुआ मैकेनिकल खंड भोपाल ने पहले खेलते हुए 77 रन पर आउट हो गई जवाब में सीधी खंड केवल 60 रन बना सकी मैकेनिकल खंड के महेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया

तीसरा मुकाबला उज्जैन मंडल और मैकेनिकल खंड जबलपुर के बीच में हुआ उज्जैन मंडल ने पहले खेलते हुए 46 रन पर ऑल आउट हो गई जवाब में जबलपुर खंड बिना कोई विकेट खोए हुए मैच को जीत लिया प्रसुन श्रीवास को मैन ऑफ द मैच में चुना गया

चोथा मुकाबला इंदौर परिक्षेत्र और भोपाल परिक्षेत्र के बीच हुआ इंदौर परिक्षेत्र ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 90 रन बनाए जवाब में भोपाल परिक्षेत्र ने दो विकेट पर 94 रन बनाकर में जीत लिया महेंद्र को मैन ऑफ द में चुना गया