झूठ बोलना और भ्रम फैलाना यह काँग्रेस नेता Digvijaya Singh की पुरानी आदत है,कल उन्होंने सोशल मीडिया पर Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के द्वितीय परमपूज्य सरसंघचालक श्री माधव सदाशिव राव गोलवलकर "श्री गुरु जी" के बारे में गलत जानकारी फ़ोटो शॉप/एडिट करके पोस्ट की थी।
दिग्विजय सिंह भ्रम फैलायें और हम चुप बैठे रहें यह हो नहीं सकता इंदौर के तुकोगंज थाने में दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ धारा 153 A,469,500,505 Ipc के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। बधाई हो दिग्गी राजा आप भी गाँधी परिवार की तरह बेल-दार हो गये हैं, ऐसे ही हरकतें करते रहिये और काँग्रेस के सर्वनाश का कारण बनते रहिये।।
@digvijaya_28बभ्रम फैलायें और हम चुप बैठे रहें यह हो नहीं सकता
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) July 9, 2023
इंदौर के तुकोगंज थाने में दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ धारा 153 A,469,500,505 Ipc के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।
दिग्गी राजा आप भी गाँधी परिवार की तरह बेल-दार हो गये हैं, ऐसे ही हरकतें करते रहिये और @INCIndia को मिटाते रहिये। https://t.co/PdMevLbI91