सांसद निधि स्थगित करने व वेतन में कटौती का SHAHDOL सांसद हिमाद्री सिंह ने किया स्वागत

शहडोल/कटनी। देश में कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जो प्रभावी कदम उठाए जा रहे है उनका स्वागत करते हुए शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा है कि आने वाले कुछ समय में निश्चित रूप से भारत देश कोरोना पर विजय प्राप्त कर आगे बढ़ेगा ।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने 6 अप्रैल को केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा सभी सांसदों के वेतन में 30% की कटौती किए जाने और  2 वर्षों तक सांसद निधि को स्थगित करते हुए स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह गंभीर संकट की स्थिति है। जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा  प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। देश में व्यापक तौर पर स्वास्थ्य संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। जिसके लिए माननीय  प्रधानमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट के सदस्य और सांसदो के द्वारा यह राशि प्रदान की जाएगी। महामहिम राष्ट्रपति महोदय ,उप राष्ट्पति महोदय और राज्यपाल महोदयो के द्वारा भी 30% वेतन कम लिया जाएगा। इससे 7900 करोड़  सांसद निधि की राशि शासन के राजस्व में जमा होगी।जिससे पूरा देश बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर कोरोना की बीमारी से लड़ सके और जल्द से जल्द इस समस्या से देश को बाहर निकाला जा सके । देश जब गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे में सभी माननीयजनों का दायित्व बनता हैं  कि इसमें आगे बढ़कर सहयोग करें ।सरकार ने सबसे पहले यह सहयोग खुद से शुरू किया है ।जो  स्वागत योग्य है। सांसद श्रीमती सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनों से भी इस मुश्किल वक्त में  अपने स्तर पर अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है।