INDORE से आये 14 लोगों को पुलिस की निगरानी में रखा, MLA एवं SDM ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बड़ामलहरा। कोरोना बायरस की चैन को तोड़ने को लेकर किए गये लांक डाँउन के चलते बीते रोज इन्दौर मैं रहने बाले चौदह लोग किराए के वाहन से अपने ग्रह ग्राम कलौथर पहुंचे चौदह लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस की निगरानी मैं क्वांरेंटाइन सेन्टर मैं रखा गया जहां उनका पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।लांकडाँउन के चलते आखिर वाहन की अनुमति कैसे मिली यह जांच का बिषय हो सकता हैं।बिधायक प्रधुम्न लोधी ने ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर क्वांरेटाइन सेन्टरो का जायजा लेकर लोगों को जागरूक किया ।इस दौरान एसडीएम एन.आर.गौड़, एसडीओपी आर.आर.सांहू,तहसीलदार कमलेश गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत अजय सिंह भी आपके साथ रहे।

                     इन्दौर मैं रहकर अपना निजी ब्यवसाय कर रहे राय परिवार के चौदह लोक किराए के वाहन से बीते रोज इन्दौर से अपने ग्रह ग्राम कलौथर पहुंचे सूचना मिलते ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा लाया गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पहले उन्हें पंचायत मुख्यालय पर बनाए गये क्वांरेटाइन सेन्टर भेजा गया वाद मैं कलोथर गांव मैं पुलिस की निगरानी मैं प्राथमिक शाला भवन मैं बनाए गये  क्वांरेंटाइन सेन्टर मैं रखा गया ।बीएमओ डा.हेमंत मरैया ने बताया कि उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा।

             बिधायक प्रधुम्न लोधी ने कलोथर गांव पहुंच कर ब्यवस्थाओ का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये साथ ही सूरजपुरा कला पहुंच कर लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि सरकार महामारी के इस दौर मैं आपके साथ हैं आप लोग समाजिक दूरी का सिद्धांत अपनाते हुये घरों पर ही रहे ।बाद मैं आपने  सतपारा एवं भंगवा पहुंच कर वहाँ बनाये गये. क्वांरेटाइन सेन्टरो का जायजा लिया।