CORONA अभियान को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बड़ामलहरा । कोरोना महामारी को लेकर आज रविवार को केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने मौली बिश्राम ग्रह मैं बिभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें आपने आबश्यक निर्देश देते हुये स्वास्थ्य, सफाई, एवं सुरक्षा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारीयो के सहयोग करने की वात भी कही।बैठक मैं बिधायक प्रधुम्न लोधी, पूर्व बिधायक रेखा यादव, एसडीएम एन.आर.गौड़, एसडीओपी आर.आर.सांहू,तहसीलदार के.के.गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत अजय सिंह, सीएमओ नगर पंचायत प्रदीप रिछारिया,आदि मौजूद थे।

समीक्षा बैठक अधिकारियों  ने कोरोनो सक्रमण रोकने के उद्देश्य से किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य साबधानी बरतने के संबंध मैं लोगों को दी जा रही हिदायतो मास्क बितरण आदि के बारे मैं बिस्तृत जानकारी दी गई ।बैठक मैं आबश्यक निर्देश देते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड मैं काफी संख्या मैं महानगरों से प्रवासी मजदूर आकर गांव मैं पहुंच रहे हैं सक्रमण रोकने के लिए ऐसे लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण किया जाये जिसमें बिलम्व ना हो । लांक डाँउन के दौरान कोई भूखा नही रहेगा ऐसे जरूरतमद जो गरीब तो हैं किन्तु गरीबी रेखा सर्व सूची मैं नाम नहीं हैं साथ ही लोक लज्जा के कुछ कह नहीं सकते ऐसे जरुरत मद लोगों को चिन्हित कर भोजन उपलब्ध कराया जाये।

आपने पैरा मेडिकल स्टाफ ,सुरक्षा ब्यवस्था मैं लगे पुलिस स्टाफ ,एवं सैनेटाईज कर रहे स्टाफ का सहयोग करने की वात कहते हुये कहा कि इस बैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए परस्पर सहयोग की नितांत आबश्यकता हैं।आपने प्रधानमंत्री राहत कोष मैं दान देने की सभी से अपील की ।समीक्षा बैठक के दौरान बिभागीय अधिकारियों के अलावा बरिष्ट भाजपा नेता डा.रमेश असाटी नाथूराम पन्या सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजू पटैरिया,बिजय असाटी आदि के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।