मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष हेतु कर्मचारियों/पेंशनरों ने हाथ बढ़ाया | MP NEWS

भोपाल। कोरोना महामारी से जारी जंग में नीमच जिले से "मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष" में सहयोग हेतु हाथ बढ़ाया है। "मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ" के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि विश्व व्यापी संकट के दौर में मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की छोटी सी पहल पर नीमच जिले के कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने ₹ 1,31,923/- की सहयोग राशि से आर्थिक मदद में हाथ बढ़ाया है। 

इस पुनीत कार्य में सर्वश्री कन्हैयालाल लक्षकार, नागेश जोशी, जुगलकिशोर नागोरा, विनोद राठौर, शैलेंद्र जोशी, रामप्रसाद गेहलोद, दिलीप ग्वाला, कैलाशचंद गेहलोद, शांतिलाल कारपेंटर, नरेन्द्र जैन, राकेश पाटीदार, सुरेश नागदा, मांगीलाल लौहार, प्रदीप बिंदवाल, रामचन्द्र मालवीय, श्रीमती ज्योति भट्ट, दिनेश शर्मा, नरेन्द्रपालसिंह राठौड़, दिनेश बैरागी, रामनारायण राठौर, बगदीराम राठौर, अर्जुन विजयवर्गीय, शिवलाल जोशी, धनराज धनगर, राजेन्द्र लक्षकार, कमलेश मालवीय, सत्यनारायण सोनी, श्रीमती विभा उपाध्याय, रामगोपाल बारोड़, भगवतदास बैरागी, गोपाल रोकड़े, अब्दुल रऊफ खान, श्रीमती किरण वर्मा, श्रीमती तृप्ति विजयवर्गीय, रमेशचन्द्र धनोतिया, प्रेम सिंह चौहान, सुरेशकुमार पाटीदार,  इमरान खान मंसुरी, महेश सोनी, निरंजन देव रावल, गोपालकृष्ण बैरागी, राजेश धनोतिया, जगमोहन श्रीवास्तव, राधेश्याम बैरागी, महेन्द्र परमार, बाबूलाल किंजा, श्रीमती राजू किंजा, गोविंदराम गेहलोद, श्यामलाल मेघवाल, नरेंद्रसिंह चौहान, भेरुलाल थौरेचा, उदयराम भाट, श्यामलाल लौहार, जगदीश फरक्या, बाबूलाल परमार, गौरीलाल दायमा, रामगोपाल शर्मा, बंशीदास परमार, रमेशवन गोस्वामी, समरथगिर गोस्वामी, बाबूलाल परमार, आरएल आमेटा  पूर्व प्राचार्य-डाइट नीमच, अंबालाल पाटीदार, रामनिवास राठौर, रामनारायण चंदेल, घनश्याम बैरागी, श्रीमती सुभद्रा ओझा, दिनेश सोनी,भरतकुमार वर्मा, जगदीश चंद्र सालवी, सत्यनारायण रामावत, श्रीमती कृष्णा रामावत, रामप्रसाद बैरागी, गोर्वधन पाटीदार, भरत कनावर, बालमुकुन्द शर्मा, बीएल पाटीदार, सत्यनारायण सोनी, श्रीमती देवबाला सोलंकी, भगवानलाल नागर, बापूलाल रावत, नवीन शर्मा, बंशीलाल गुर्जर, सुनील वेदावत, नरेन्द्र सिंह तंवर, देवकिशन रावत, मुकामसिंह चौहान, कैलाशचंद गेहलोद, लोकेश कारपेंटर, बालारामदास  बैरागी, दशरथ नागदा, श्रवणकुमार गरासिया, नंदकिशोर शर्मा, श्यामलाल डांगी, महेशचंद्र धनोतिया, दुर्गाशंकर दलोदिया, नंदलाल जांगड़े, राजेन्द्रकुमार आर्य, रामगोपाल मालवीय, परमानंद सूर्यवंशी, जसवंत मालवीय, मुकेश गुप्ता,श्रीमती निर्मला जोशी, फूलचंद रायका, बाबूलाल पोरवाल, ईश्वरलाल प्रजापति,श्रीमती प्रेमलता गेहलोद,श्रीमती दमयंती वोरा, श्यामबाबू चौहान सहित 109 सहयोगी शामिल हुए हैं । इस अनुकरणीय पहल पर सहयोग कर्ता साथियों का मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट करता है । सहयोग का सिलसिला जारी है । एकत्र राशि का बैंक ड्राफ्ट बनवाकर सभी सहयोगी साथियों की सूची सहित पारदर्शिता पूर्वक श्रीमान जितेन्द्रसिंह राजे जिला कलेक्टर नीमच के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय मप्र शासन भोपाल को प्रेषित की जाएगी ।