जरूरतमंदो तक खाना पहुचाँ रही आदिशक्ति फाउंडेशन संस्था | HARPALPUR NEWS

सुनील विश्वकर्मा।।हरपालपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से देश प्रदेश अस्त व्यस्त हो गया है, लॉक डाउन के कारण सभी काम धंधे बंद पड़े हैं। और खासतौर पर वह लोग जो रोज काम करके रोटी कमाते हैं उनके लिए यह लॉक डाउन किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।  

मजदूर वर्ग, गरीब, असहाय निराश्रित लोगों को खाना पीना उपलब्ध नही हो पा रहा है। ऐसें स्थिति नगर की समाजसेवी संस्था आदिशक्ति फाउंडेशन हरपालपुर ने आगे आकर लोगों को भोजन पानी बांट रहा है। महामारी कोरोना के चलते लोग परेशान हैं।शासन द्वारा भले ही निर्देश दिए गए हैं कि लोग लॉक डाउन में घरों से बाहर न निकले अपने घरों में रहें लेकिन कई ऐसे भी लोग है जो मजदूरी के लिए बाहर गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण अपने गंतव्य तक नही पहुँच पाये हैं वाहन व्यवस्था बंद होने ले कारण वह अपने गांव के लिए पैदल ही चल दिये। ऐसे में ही झांसी मिर्जापुर हाइवे पर कोई दिल्ली ,आगरा, मथुरा से पैदल चलकर अपने गांव चित्रकूट बाँदा के लिए जा रहे थे जब समाजसेवियों ने उनसे खाने के बारे में में पूछा की आप लोग भूखे तो नही है तो उन्होंने कहा कि हाँ तो संस्था के लोगों ने उनको खाना के पैकेट व पानी की बोतल का वितरण किया। इस जत्थे में महिलायें पुरूष छोटे- छोटे बच्चे भी शामिल थे।आदिशक्ति फाउंडेशन संस्था रोज खाने के पैकेट व पानी की बोतल पाउच का वितरण रोज  नगर के चौराहों व हाइवे से पैदल निकल रहे मजदूरों व गरीबो को और लॉक डाउन में  ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को भी भोजन बांट रही है और लॉक डाउन तक  भोजन उपलब्ध  कराएगी।