कोरोना संक्रमण के मरीजों में बृद्धि, सरकार पर लॉकडाउन में देरी करने का आरोप!

भोपाल। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन है। आज बन्द का 7वां दिन है, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सबाला यह भी उठता है कि कोरोना का संक्रमण जब विश्व मे फेल रहा था, तब सरकार ने लॉकडाउन में देरी क्यों कि! विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोरोन को महामारी घोषित करने के बाद भी भारत सरकार ने इसमें देरी की। युवा जागरूकता जनकल्याण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अंकित पचौरी ने सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया है। पचौरी ने ट्वीट में कहा है कि,

"देश लॉकडाउन में देरी मध्यप्रदेश के कारण हुई थी! सरकार गिराने के इंतजाम जो किए जा रहे थे!"

पचौरी के ट्वीट करने बाद सोशल मीडिया पर जुवानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस के समर्थक और कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी और सरकार को घेरने का काम कर रहे है।