
संदीप विश्वकर्मा पन्ना -: रवि फसल वर्ष 2018 19 गस्त कराए जाकर फसल की सही तरीके से फीडिंग कराए जाने के संबंध में तहसील परिसर गुनौर में किसान क्रांति सेना के संभागीय अध्यक्ष शंकर पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के साथ तीन दिवस का अल्टीमेट देते हुए तहसीलदार गुनौर रविंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा । नाराज क्रांति सेना ने ज्ञापन में बताया कि तहसील गुनौर के किसानों की फसल का सही तरीके से हल्का पटवारियों द्वारा गस्त व कंप्यूटर फीडिंग सही तरीके से नहीं करने के कारण किसानों को फसल विक्रय हेतु पंजीयन कराने में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और किसानों का हल्का पटवारियों के बीच विवाद उत्पन्न होने की संभावना आए दिन बनी रहती है। जिसके कारण तहसील गुनौर का किसान खासा परेशान एवं नाराज है अगर 3 दिवस के अंदर सही ढंग से पटवारियों द्वारा रबी फसलों फीडिंग नहीं की जाती है तो किसान क्रांति सेना द्वारा तहसील परिसर गुनौर में किसानों के साथ विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन एवं केंद्र सरकार की होगी ।
इस दौरान किसानों में देशपाल पटेल आनंद कुमार पटेल अवधेश पटेल पप्पू पटेल राम भुवन पटेल कुट्टू रजक बद्री पटेल अरविंद्र पटेल तारा पत पटेल शिवचरण सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
Tags:
jabalpur