संदीप विश्वकर्मा पन्ना -: गुनौर विधानसभा मुख्यालय के बरशोभा रोड़ स्थित पतरिया माता के मंदिर में वहां के पंडा परषोत्तम लखेरा एंव उनकी समिति के सदस्यों द्वारा हर माह के अंतिम शुक्रवार की शाम को विशाल महाआरती का आयोजन किया जाता है जिसमें आज भी माह के अंतिम शुक्रवार को महाआरती आयोजित की गई ।इस दौरान नन्ने मुन्हे बच्चों द्वारा आरती की थाली सजाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरित किये गए । तद्पश्चात गीत प्रतियोगिता एंव रंगोली भी आयोजित की गई । इसके उपरांत पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के 42 वीर जवानों के परिवारजनो को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्राथना करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की । एंव पाकिस्तान की कड़े शब्दों में घोर निंदा की ।
