बैहर विधायक ने जनभागीदारी कर्मचारियों के नियमितीकरण का अनुशंसा पत्र भेजा | JABALPUR NEWS

बालाघाट निप्र। शासकीय महाविद्यालयो में जनभागीदारी एवं विभिन्न मदों से कार्यरत कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर आज बैहर विधानसभा के विधायक संजय उइके से मिले। जनभागीदारी कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा विधायक संजय उइके को बताया कि प्रदेश भर में 15-20 वर्षों से सेवा दे रहे। किन्तु आज दिनांक तक विभाग द्वारा कोई आदेश जारी एवं नीति निर्देश जारी नही किये। 

जनभागीदारी/अन्य मदो से कार्यरत कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांगों एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया ओर माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम ज्ञापन सौपा। जनभागीदारी कर्मचारी संघ के ज्ञापन पर बालाघाट विधायक संजय उइके ने सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि आप लोगो का निराकरण शीघ्र करवाया जाएगा और मैं स्वयं भी माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को आप सभी कर्मचारियों की मांगों बताऊंगा उन्होंने अपना अनुशंसा पत्र माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयो की जनभागीदारी/स्ववित्तीय/ स्वशासी/ अन्य निधि से कार्यरत गैर शैक्षणिक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो को अनुदान प्राप्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की भांति नियमितीकरण करने का अनुशंसा पत्र भेजा एवं आश्वासन दिया कि वे स्वयं भी माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को इस संबंध में अवगत करवाकर सभी कर्मचारियों का निराकरण करवाएंगे।

संघ की ओर से ज्ञापन देने आशीष पटले, समीना खान, नंदकिशोर कांवरे, नरेंद्र शर्मा, पुनीत पांडेय, बबलू सहारे,  किशोर उइके, रामचरण मेवारी,  ममता करोसिया, विश्राम नागर, दिलीप खरे एवं अन्य साथी कर्मचारी उपस्थिति थे