MP NEWS- चार चोर, दो थानों की पुलिस और सात चोरियां, पारधी गैंग को पकड़ने लगे आठ माह

प्राची अनामिका मिश्रा, जबलपुर/ बीते 8 माह से लगातार दो थाना क्षेत्रों के अलग अलग गांवों में चोरी की वारदातें करने वाले शातिर पारधी गिरोह के चोरों को पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की टीम द्वारा पारधी गैंग के 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करते हुये 5 लाख रूपये से अधिक के सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल जप्त किये गये है।

दो थाने और सात वारदातें -
1- थाना मझौली मेे दिनांक 6-2-23 को सुमन लता सेन निवासी ग्राम सकरपीला रिपोर्ट दर्ज करीयी थी कि घर का ताला तोडकर  कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अप.क्र. 461/23 धारा 457, 380 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

2- थाना मझौली मेे दिनांक 31-3-23 को कपिल बर्मन  निवासी खितौला पडवार ने रिपोर्ट दर्ज करीयी थी कि सूने मकान का ताला  तोडकर  कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर  चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर  थाना मझोली  अपराध क्रमंाक  156/23 धारा 457, 380 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

3- थाना मझोली में दिनॉक 11-8-23 को सौरभ सेन निवासी ग्राम पोला मझोली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दरम्यिानी रात्रि में घर की जाली वाले दरवाजे का कुंदा तोडकर कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मझोली  अपराध क्रमंाक  369/23 धारा 457, 380 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

4- थाना मझोली में दिनॉक 20-8-23 को सेवा राम दाहिया  निवासी ग्राम गठौरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  बाजू वाले कमरे का ताला  तोडकर  कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर  थाना मझोली  अपराध क्रमंाक 385/23 धारा 457, 380 भा.द.वि कर विवेचना में लिय गया।

5- थाना मझोली में दिनॉक 1-9-23 को देव सिंह ठाकुर निवासी खिरवा हरदुआ ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर  थाना मझोली  अपराध क्रमंाक  416/23 धारा 457, 380 भा.द.वि कर विवेचना में लिय गया।

6- थाना मझगवॉ में दिनॉक 16-8-23 को  सुखई ंिसह गौड  ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कोई अज्ञात चोर पीछे की दीवाल में सेध लगाकर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर  थाना मझगवॉ में अपराध क्रमंाक 344 /23 धारा 457, 380 भा.द.वि  का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

7- थाना मझगवॉ में दिनॉक 18-8-23 को  बहोरी ंिसह गौड  ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कोई अज्ञात चोर चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर  थाना मझगवॉ  अपराध क्रमंाक  345/23 धारा 457, 380 भा.द.वि कर विवेचना में लिय गया।

मोबाइल बेचने के जुगाड़ में दबोचे गए चोर
क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि इंद्राना रोड मझौली अंतर्गत रानीताल कटाव में पारधी लोग डेरा बनाकर रह रहे हैं अधिक संख्या में एंड्रायड मोबाईल फोन बेचने आये थे जो वापिस रानीताल कटाव की ओर गये है सूचना से वरिष्ठि अधिकारियेां को अवगत कराते हुये  प्राप्त निर्देशों के तहत क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर रानीताल कटाव स्थित पारधियों के डेरे पर  दविश देते हुये  1- ओकीन पिता बीरू बहेरिया (पारधी) उम्र 21 वर्ष  2- बीरू पिता जेरसिंह पारधी उम्र 45 वर्ष 3-तीज पिता संतोष बहेरिया(पारधी) उम्र 19 वर्ष 4- सचिन पिता निराफल बहेरिया(पारधी)उम्र 18 वर्ष को पकड़ा गया जो तलाशी लेने पर 11 एन्ड्राईड एवं 1 की पैड मोबाईल रखे हुये मिले, जिनके सम्बंध में तस्दीक की गयी तो 1 मोबाईल जो कि थाना मझोली के सौरभ सेन के घर से चोरी गया था, का होना पाया गया, चारों को अभिरक्षा में लेकर थाना मझोली लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो थाना मझोली क्षेत्र के अलग अलग गॉव में 5 घरों में तथा मझगवां के दो गॉव के 2 घरों में देर रात लोगो के सोने के उपरांत तथा दिन में सूने घर का ताला एवं कुंदा तोडकर चोरियॅां करना स्वीकार किया। जिनसे चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल कीमती 5 लाख रूपये से अधिक के जप्त किये गए।

ये समान हुआ बरामद
 इन पारधी गिरोह के आरोपियों की निशादेही पर सोने की 1 जोडी चूडी, 4 मंगलसूत्र, 1 मनचली, 2 जोडी झुमकी, 4 अंगूठी तथा चांदी की 3 करधन, 1 जोडी चूडी, 7 जोडी पायल, 6 जोडी विछिया ,2 नग हाथ मेहंदी तथा नगद 10 हजार रूपये एवं 12 मोबाईल कीमती लगभग सवा पॉच लाख रूपये के जप्त करते हुये उपरोक्त प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा  ।

ये चारों पारधी गिरोह के चोर
1- ओकीन पिता बीरू बहेरिया (पारधी) उम्र 21 वर्ष निवासी ग्रांम खांड थाना मझौली  (मूल निवासी ग्राम सगौनी जिला दमोह)
2- बीरू पिता जेरसिंह पारधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्रांम खांड थाना मझौली    (मूल निवासी ग्राम सगौनी जिला दमोह)
3- तीज पिता संतोष बहेरिया (पारधी) उम्र 19 वर्ष निवासी ग्रांम खांड थाना मझौली  
4- सचिन पिता निराफल बहेरिया (पारधी) उम्र 18 वर्ष सभी निवासी ग्रांम खांड थाना मझौली   (मूल निवासी ग्राम सगौनी जिला दमोह)
 

उल्लेखनीय भुमिका :-
इस शातिर पारधी गिरोह के नकबजनों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मझोली श्री कमलेश चौरिया, थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी पी तिवारी, उप निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमकार, आरक्षक अभिषेक, आलोक श्रीवास्तव, रामनदं तिवारी, अनुज कंसाना तथा क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, अतुल गर्ग, बलराम पांडे, अखलेश पांडे, मानस उपाध्याय, हरिशंकर उपाध्याय ,संतोष दीक्षित, राम मिलन चक्रवर्ती, बृजेन्द्र कसाना, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राहुल अहिरवार, मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक भगवान सिंह, अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।