मंडला। मंडला जब से जिले में ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का गठन हुआ है, तब से ट्रायबल क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए एसोसिएशन द्वारा विद्यालयों को गोद लेना, बच्चों को कॉपी-पेन देना, विद्यालयों में शैक्षिक एवं खेलकूद सामग्री देना, जूता-मोजा, स्वेटर आदि वितरित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। वहीं शिक्षकों को प्रोत्साहित करने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अवकाश के दिनों पर अतिरिक्त क्लास लगाने वाले, कोरोना काल में सक्रिय सहयोग करने वाले शिक्षकों, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले शिक्षकों को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में कार्यरत शिक्षकों को अपने कर्तव्य का बोध कराने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रायबल क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में जीवन के महत्वपूर्ण समय को व्यतीत करने वाले शिक्षकों को ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की ओर से सम्मानजनक विदाई देने की नई परंपरा की शुरुआत की गई, जिसमें 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए जिले के सभी शिक्षकों को सहायक आयुक्त कार्यालय परिसर में सहायक आयुक्त विजय तेकाम, सहायक जिला पेंशनर अधिकारी यशवंत आनंद डिके,मंगल सिंह करचाम, सहायक लेखा अधिकारी पेंशन शाखा सहायक संचालक डी एस उद्देे, मण्डल संयोजक रंजीत गुप्ता एवं एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर द्वारा एसोसिएशन के जिला शाखा की ओर से शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान विदाई दी गई।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी ने बताया कि ट्राईबल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बिछिया विकास खंड शिक्षा के श्री नरेश कुमार पटेल उच्च श्रेणी शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लफरा श्री राजेंद्र कुमार साहू माध्यमिक शाला दिवारा, श्री मनोहर मरावी माध्यमिक शाला मानिकपुर प्रधान पाठक, बीजाडांडी से श्री तिवारी प्रसाद पावले सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मैली, मंडला से श्री कमल सिंह उदय सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गुरार खेड़ा श्रीमती संध्या रानी पाठक सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला नर्मदा गंज, नारायणगंज से श्री अजय कुमार वर्मा सहायक शिक्षक कन्या प्राथमिक शाला बरबटी, मवई से श्री जागेंद्र सिंह परिहार सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मनोरी, बिछिया से श्री राम नारायण पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी को 28फरवरी 2023 में सेवानिवृत्त होने पर सम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने सेवाकाल के अनुभव के बारे में बताते हुए विदाई के लिए ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।
वहीं सहायक आयुक्त महोदय ने एसोसिएशन की इस नई पहल की सराहना करते हुए एसोसिएशन से इस परम्परा को निरंतर जारी रखने की अपील की, जिस पर महिला जिलाध्यक्ष मीना साहू, सरिता सिंह ने सहायक आयुक्त महोदय को आश्वासन दिया कि आगे भी ब्लॉक स्तर पर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के ससम्मान विदाई का क्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर मंडल संयोजक रविन्द्र गुप्ता, एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डी.के. सिंगौर, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, महिला विंग से श्रीमती सरिता मरावी, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बीजाडांडी कमोद पावले, श्याम बैरागी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।