नगरपरिषद श्रीगंगानगर की लापरवाही से होगा जानलेवा हादसा

श्रीगंगानगर।
 राजस्थान में श्रीगंगानगर के प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम, 80 वर्ष पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत है। जिसमें सरकारी जमीन फुटपाथ पर दुकानदारी करने के लिए इमारत की दीवार में छ: फीट लंबा अवैध शेड लगाया गया है। 

यह इमारत वार्ड नंबर 35 में है जो कि भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। इमारत की जर्जर दीवार व छज्जे की मरम्मत में सहायक- पाड़ या मचान नहीं लगने पर के कारण किसी भी दिन जानलेवा हादसा घटित होने की आशंका है। इस जर्जर इमारत का मालिक, मरम्मत नहीं करवा सकने में बेबस हैं ।

आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर एक सामान्य अतिक्रमण मानकर पल्ला झाड़ रहा है कि बाजार में अनाप शनाप अवैध शैड लगे होने से मात्र इसी एक को हटाना असंभव है लेकिन बहुमंजिला इमारत की जर्जर स्थिति की अनदेखी करने से राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवाद सात वर्ष से लंबित हैं। जनहित में उपर्युक्त वर्णित परिवेदना को राजस्थान सरकार जयपुर का ध्यानकार्षण करने हेतु प्रकाशित किया जा रहा है ताकि भविष्य में होने वाली भी घटना से बचाव हो सके।