कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन सहित 8 मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा- EMPLOYEE NEWS

भोपाल।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महा मोर्चा एवं जागरूक अधिकारी कर्मचारी सँयुक्त समन्वय कल्याण समिति मध्यप्रदेश ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन पाटन एस,डी,एम,महोदय को सौपा जिसमें प्रमुख मांग ये रही 01 - एन पी एस बंद कर ओ पी एस एवं जी पी एफ प्रारंभ किया जाये । 02- केन्द्र के सामान महंगाई भत्ता शीघ्र प्रदान किया जाये । 03 - संकुल व कार्यालय स्तर पर प्रभारी व्यवस्था समाप्त की जाये । 

04- जबलपुर जिले में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जगह पूर्णकालिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की पदस्थापना की जाये । 05- संगणक का पदनाम परिवर्तन कर लेखा सहायक किया जाये । 06- उपस्थिति रजिस्टर के पंजी की फोटो तत्काल बंद किया जाये । 07 - तकनीकि समस्या एवं अनेकों संस्था पर कार्यरत होने पर सार्थक एप बंद किया जाये तथा अधिकारी / कर्मचारियों पर अविश्वास करना बंद किया जाये। 08- कार्यालयों में जिस प्रकार कार्य दिवस 5 दिवस का किया गया स्कलों में भी कार्य दिवस 5 दिवस का किया जाये।

ज्ञापन सौपने में अवधेश यादव कृष्णकांत शर्मा हर्ष मनोज दुबे आलोक अग्निहोत्री , अनुज सेन मनोज सेन रामकृष्ण तिवारी श्याम सुंदर तिवारी अरविंद तिवारी रामप्रकाश तिवारी अनिल मरावी विश्राम सिंह मेश्राम राजकुमार सिंह राकेश ठाकुर राजेन्द्र कुसरेंगा आदि उपस्थित थे