मेरे हिसाब से अगले 2-3 महिनों में फोन-पे (PhonePe) जैसे ऐप से भारतीय नागरिक अपने बैंक खाते से फ्रांस में भी भुगतान कर सकेंगे। भारत में जिस तरह QR कोड हैं, वैसे ही हमें यहां मर्चेंट्स के साथ मिलकर QR कोड लगाने होंगे।
दोनों देशों (भारत और फ्रांस) के बीच टेक्नोलॉजी में सहयोग काफी बढ़ेगा क्योंकि भारत में स्वास्थ, UPI, आधार जैसी टेक पर काफी काम हुआ और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को लेकर भी बाहर के देशों में बात होनी शुरू हुई है।
समीर निगम, फोन-पे, CEO, पेरिस (17.06.2022)