डॉ. आशा शुक्ला, (पूर्व-कुलपति) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू के कार्यकाल में किए गए कार्यों में शासन के निर्देशों, पारदर्शी प्रक्रिया व वित्तीय नियमों का पालन नहीं किए जाने के परिप्रेक्ष्य में विभाग द्वारा प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रकरण की संक्षेपिका संलग्न है।
2 डॉ. आशा शुक्ला, (पूर्व कुलपति) मूलपद-संचालक, महिला अध्ययन विभाग, बरकतउल्ता विश्वविद्यालय, भोपाल (सेवानिवृत्त दिनांक 28.2.2021) के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों पर संभागायुक्त, इंदौर संभाग, इंदौर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन की छायाप्रति संलग्न है।
3/ कृपया सामान्य प्रशासन विभाग के संदर्भित ज्ञाप दिनांक 02.11.1993 के प्रावधान अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) भोपाल से प्रकरण की जांच कराए जाने हेतु प्रकरण ई. ओ. डब्ल्यू को प्रेषित किए जाने का अनुरोध है।
संलग्न- उपरोक्तानुसार। (संक्षेपिका एवं जांच प्रतिवेदन)
to अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल।