international womens day: दिल्ली में महिलाओं के लिए पिंक पुलिसचौकी, पढ़ाई और स्टार्टअप के लिए ट्रैनिंग भी

दिल्ली: मध्य ज़िला दिल्ली पुलिस ने श्रद्धानंद मार्ग पर पिंक पुलिस चौकी बनाई है।  मध्य ज़िले की DCP श्वेता चौहान ने बताया, "इस इलाके में बहुत सारी सेक्स वर्कर रहती हैं तो यहां चौकी होना उनके लिए पुलिस को अप्रोच करना आसान बनाता है। यहां हर समय महिला स्टाफ मौजूद रहता है।" 

पुलिस चौकी में पढ़ाई और स्टार्टअप के लिए ट्रैनिंग भी

मध्य ज़िले की DCP श्वेता चौहान इसके साथ ही इस पिंक पुलिस चौकी का मकसद महिलाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है जो उन्हें रोजगार के लायक बनाए। हम उन्हें साक्षर बनाने के लिए शिक्षा दे रहे हैं। डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के लिए एक कंप्यूटर लैब भी बनाई गई है।