चंड़ीगढ़ में MSME के विकास में तेजी लाने के एक कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने MSME विभाग अलग से बनाया जिससे कृषि और उद्योग के साथ MSME भी आगे बढ़े। हमारी अर्थव्यवस्था में 23% योगदान MSME का है। अगर MSME आगे बढ़ेगा तो प्रदेश में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।