आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ रायसेन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौपा गया- MP NEWS

रायसेन
-आज आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ रायसेन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौपा गया| जिसमे विगत कुछ दिनों में जिस प्रकार से अतिथि शिक्षको द्वारा आत्महत्याए जैसे कदम उठाये और कुछ सडक दुर्घटना के कारण काल के गाल में समागये , मृत आत्माओ की शांति के लिए 2 मिनिट का मोन धारण कर मृत आत्माओ को श्रृद्धांजलि अर्पित की |तत्पश्चात रायसेन ज़िला अध्यक्ष श्री रामलखन लोधी की अध्यक्षता मे तहसीलदार महोदय बम्होरी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया |

*संघ के जिला अध्यक्ष रामलखन लोधी* द्वारा यह बताया गया

विगत 15 दिनों में बहुत से अतिथि शिक्षक भाई-बहन शासन की नीतियों के चलते आत्महत्या कर चुके है व कुछ की स्कूल जाते समय सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी | ऐसे अभी तक 100 से अधिक साथी मृत्यु को प्राप्त हुए |शासन द्वारा न तो आज तक इन अतिथि शिक्षको को कोई आर्थिक मदद की गयी और न ही इनके प्रति कोई सम्वेदना व्यक्त की |हमारा शासन से अनुरोध है की जिन अतिथि शिक्षको की अभी तक जो आत्महत्या जेसी घटनाये हुई उन सभी के परिवार को आर्थिक मदद दी जाये व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी का लाभ दीया जाये ताकि परिवार को ऐसी दुःख की घड़ी में मदद मिल सके 

*संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा* द्वारा यह भी बताया गया की हमारे द्वारा शासन के सभी मंत्रियों ,विधायको और स्वयम मुख्यमंत्री महोदय को भी कई बार ज्ञापन देकर ,धरना प्रदर्शन कर व आमरण अनशन के माध्यम से हमारी पीड़ा बताई गयी ,लेकिन सरकार ने आजतक सिर्फ आश्वासनों के अलावा हमे कुछ नही दिया |हमारी महामहिम राष्ट्रपति व मुख्यमत्री जी से निवेदन हे की हमारी विभागीय परीक्षा ली जाये जिससे आपको योग्य शिक्षक व हमे शासकीय नोकरी मिल सके| इस मौके पर रायसेन जिला अध्यक्ष रामलखन लोधी, सुनील विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष सिलवानी, राजा राम लोधी, गोरब आचार्य, प्रदीप लोधी, राकेश रघुवंशी,राम स्वरूप रघुवंशी,पुरुषोत्तम साहू,रामकृष्ण अहिरवार,अंशु दुबे,चन्द्रभान धाकड आदि अतिथि शिक्षक उपस्तिथि हुए |