20 से 26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य महोत्सव का आज से होगा आगाज़ - MP NEWS

निर्णय तिवारी/ खजुराहो।
48 वें खजुराहो नृत्य महोत्सव के मंच से 20 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। जहां तबले की थाप पर नृतक- नर्तिकाये अपनी प्रस्तुतियों देंगे। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक व रसिक समुदाय को जो नृत्य शैलियों की बारीकियो की समझ रखते हैं। अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से खजुराहो की शिल्प कालीन मूर्तियों में मानो जान पैदा करेंगे। 9 वीं से 10 वीं सदी के मध्य बने चंदेल कालीन विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित पश्चिमी मंदिर समूह के विशाल आंगन में जब नृतक- नर्तकियां मंच पर उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देते है तो ऐसा लगता है जैसे इन प्राचीन मंदिरों की मूर्ति कला में स्थित अप्सराएं स्वयं मंच पर आकर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दे रहे हो कुछ ऐसा ही अंदाज उपस्थित दर्शकों को भी महसूस होता है। 

इस वर्ष खजुराहो नृत्य महोत्सव में जहां कार्यक्रम के पहले दिन सुप्रसिद्ध स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज के शिष्यगढ़ कला आश्रम नई दिल्ली के द्वारा कत्थक समूह की प्रस्तुति प्रदान की जाएगी तो वही भरतनाट्यम की भी प्रस्तुति होगी, इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सायंकाल कथक, भरतनाट्यम, ओडीसी, कुचीपुड़ी, मोहिनीअट्टम, भरतनाट्यम, भरतनाट्यम समूह, कत्थक समूह, एवं मणिपुरी समूह के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत होंगे। इसके अलावा खजुराहो नृत्य महोत्सव कार्यक्रम स्थल के बाहरी प्रांगण में नेपथ्य के तहत भारतीय नृत्य शैली *कत्थक* का सांस्कृतिक परिदृश्य एवं कला यात्रा आर्ट - मार्ट में भारत सहित विश्व के अन्य देशों की कला प्रदर्शनी , कला वार्ता के माध्यम से कलाकारों और कला विदों का संवाद, प्रणति में वरिष्ठ चित्रकार श्री लक्ष्मी नारायण भावसार के कला अवधान का एकाग्र प्रदर्शनी, हुनर में देशज ज्ञान एवं कला परंपरा का मेला तथा चलचित्र के माध्यम से कला परंपरा और कलाकारों पर केंद्रित फिल्मों का उपक्रम के अतिरिक्त मध्य प्रदेश पर्यटन की गतिविधियों में खजुराहो के आसपास भ्रमण सहित ग्लैंपिंग विलेज टूर ,वाटर राफ्टिंग , हेरिटेज रन, ई बाइक टूर तथा बुंदेली व्यंजन सहित विभिन्न विभिन्न विधाओं से रंगा उक्त आयोजन आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा जिसकी भरपूर आनंद प्रदान करने हेतु मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल महोदय मंगूबाई छगनभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि में माननीय मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा साथ ही मध्य प्रदेश शासन तथा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी, इनके अतिरिक्त क्षेत्रीय व जिले के समस्त विधायक गण , नगरीय प्रशासन एवं जिला तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहेगें।