डिंडोरी, नगर परिषद डिंडोरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक -9 के पार्षद सैफी अली खान के द्वारा सुबखार क्षेत्र में स्थित मारुति शोरूम में घुसकर वहां के कर्मचारियों से गलौज व मारपीट की गई।
घटना के विरुद्ध शोरूम के संचालक एवं कर्मचारियों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है पार्षद सैफी खान पर आरोप है कि इन्होंने शोरूम में घुसकर गाली गलौज की पर जान से मारने की धमकी भी दी। पार्षद का यह कृत्य शोरूम में लगे सीसीटीवी में भी कैद है।
मारुति शोरूम में किए गए गाली गलौज वह जान से मार देने की धमकी के खिलाफ डिंडोरी कोतवाली में मारुति शोरूम के कर्मचारियों ने लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दी है। आगे की कार्यवाही कर पुलिस द्वारा आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला जल्द दर्ज किया जा सकता है।