3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली निकालेंगे अध्यापक शिक्षक

मंडला
। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मंडला की बैठक शिक्षक सदन में संपन्न हुई जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि विकासखंड मंडला निवास बिछिया नारायणगंज मवई मोहगांव एवं नैनपुर के पदाधिकारी एवं अध्यापक शिक्षक साथी की उपस्थित उपस्थिति में संपन्न हुई पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुई इस अहम बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रांतीय आह्वान पर 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली का आयोजन जिला स्तर पर  किया जाएगा। 

बैठक में जनजाति कार्य विभाग में कार्य शिक्षकों को सातवें वेतनमान का एरियर का भुगतान का आदेश, जनजाति कार्य विभाग में संकुल व्यवस्था समाप्त करने, स्थानांतरण से आए शिक्षकों की क्रमोन्नति का मुद्दा, संविदा काल में कार्य करते हुए संविदा शिक्षकों को 3 वर्ष की सेवा अवधि के पश्चात 15% वेतन अतिरिक्त भुगतान,  2006 एवं 2007 में नियुक्त हुए कर्मचारियों को क्रमोन्नति का मुद्दा, उच्च माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति का मुद्दा, मिसिंग एनपीएस के विषय में चर्चा, केंद्र के समान शिक्षकों को डीए का भुगतान ,प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों की पूर्ति एवं अन्य मुद्दे बैठक में उठाए गए बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर को सभी जिले के अध्यापक शिक्षक मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली का हिस्सा बनेंगे इस रैली का उद्देश्य शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन का आगाज प्रवेश स्तर पर होगा। 

आज की बैठक में सुनील दुबे सागर पटेल जयपाल झारिया अनिल वाहने बसंत बारेश्वा जोध सिंह धुर्वे मायाराम यादव दुर्गेश खरे शिव रतन सिंह सोयम तुलसीराम  बंदे बार दिनेश सिंहरहा दिनेश कांड्रा, संतोष गायकवाड राजेश मरावी केडी पटेल रजनी  तेकाम मधु नामदेव प्रतिभा पटेल गीता परते रामसखी कोकड़िया अंशुल झारिया देव सिंह कुशराम दीपक पहले गोविंद प्रसाद जंघेला शिव कुमार भारतीय रंजीत गौतम रविंद्र सिंह वरकडे जम्मी लाल कछवाहा दशरथ सिंह धुर्वे रतन मरावी संतोष कुमार परस्ते रजे सिंह मरकाम अर्जुन सरोते रविंद्र पटेल प्रमोद दुबे संदीप कछवाहा संजय साहू नरेश कुमार चौरसिया विष्णु सिंह करचाम वीरेंद्र कुमार नंदा हेमंत कुमार जी चाम बृजेश पटेल अरविंद धुर्वे पुष्पराज सिंह अमित मिश्रा संतोष जरिया कमल सिंह परते संतोष नंदा विशन वरकड़े शंकर झारिया चंद्रभान सिंह धनगर धीर सिंह परतेती रवि कांत पटेल रोशन लाल वरकडे प्रेम लाल मरावी सुरेश नामदेव गणेश साहू राम तिवारी विपिन अग्रवाल राजेश्वर पटेल संतोष मरकाम आदि सैकड़ों की संख्या में अध्यापक शिक्षक उपस्थित रहे।