भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के क्राइम ब्रांच ने बुधवार को कोलार क्षेत्र के एसके प्लाजा स्थित लंदन इवनिंग स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने यहां तीन महिलाओं और दो पुरुषों को भी पकड़ा है।
सूचना मिली थी कि कोलार रोड स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार चलाया जा रहा है। इस पर टीम के एक जवान को ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद उसने टीम को दूसरे साथियों को स्पा सेंटर पर बुला लिया। यहां तलाशी ली गई, तो यहां तीन महिलाएं और दो पुरुष मसाज कराने के नाम पर आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके अलावा तलाशी में यहां आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं।
सेंटर के काउंटर से नकदी और रजिस्टर जब्त किया गया। मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर लोगो से मोटी रकम वसूल कर देह व्यापार किया जा रहा था। यहां दो बैरागढ क्षेत्र के पुरुष मसाज कराते हुए मिले। पुलिस ने हितेश लीलानी, नरेन्द्र सिरवानी व स्पा सेंटर के मैनेजर अनिल वर्मा को गिरफ्तार किया है।