भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेके अस्पताल में कोरोना पीड़ित को फिर से निशुल्क इलाज मिलेगा। इसे डेडिकेटेड काेविड अस्पताल बनाया गया है। यहां 200 बेड की व्यवस्था रहेगी। इनमें वेंटीलेटर सहित 40 आईसीयू बेड रहेंगे।
कोलार में बढ़ते संक्रमितों के साथ ही चिंताजनक पहलू यह है कि यहां से बड़ी संख्या में लोगों पूरे शहर में विभिन्न कामों से जाते हैं। इसके बावजूद यहां कंटेनमेंट नहीं किया गया है। होम आइसोलेशन में रहने वालों के यहां पोस्टर भी नहीं लगाए जा रहे। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह कोलार में संक्रमित अधिक हैं लेकिन यह दूर-दूर हैं। इस वजह से कंटेनमेंट नहीं बनाए गए हैं।
भोपाल में 11 दिन बाद कोरोना के 300 से कम संक्रमित मामले सामने आए। सोमवार को भोपाल में 266 केस बढ़े। शहर में अब भी सबसे ज्यादा संक्रमित कोलार क्षेत्र में बढ़ रहे हैं। यहां 190 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।