भोपाल। दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय द्वारा 9 वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का विषय है 'आधुनिक तकनीक का साहित्य पर प्रभाव '। इस प्रतियोगिता में देश भर के किसी भी राज्य के किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं । निबन्ध हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में होना चाहिए । निबन्ध केवल हस्तलिखित ही हो। निबन्ध के साथ विद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र की छायाप्रति और मौलिकता का स्वसत्यापन भी अावश्यक रूप से भेजें।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे । प्रथम विजेता को 5000 , द्वितीय को 3000 और तृतीय को 1000 रुपये पुरस्कार दिया जायेगा । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे । निबंध डाक या कोरियर से प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर 2020 होगी। निबन्ध भेजने के लिए पता है -
दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय, ई-115/21,
शिवाजी नगर, भोपाल -462016
दूरभाष 8319379126, 7692026871.