MADHYA PRADESH में ऑक्सीजन की कालाबाजारी: KAMAL NATH का दावा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है। मरीजों को ऑक्सीजन के लिए अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। 

श्री कमल आपने अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश में आपदा को अवसर बनाने का काम निरंतर जारी है। कोरोना महामारी में भी यूरिया की कालाबाज़ारी, चावल वितरण में हेराफेरी के बाद अब ऑक्सिजन में मुनाफ़ाख़ोरी का खेल शुरू हो गया है। शिवराज सरकार में अब प्रदेश में ऑक्सिजन के संकट को देखते हुए मुनाफ़ाख़ोरी का खेल शुरू, दाम बढ़े, संकट का फ़ायदा उठाया जा रहा है, पहले संकट और फिर मुनाफ़ाख़ोरी। ज़िम्मेदार मौन, प्रदेश को कहाँ ले जा रहे है ? आपदा में भी अवसर तलाशे जा रहे है।

पूर्व में 15 वर्ष की सरकार में भी प्रदेश को ऑक्सिजन की आपूर्ति को लेकर आत्मनिर्भर नहीं बना पाये और अभी 6 माह की सरकार में भी संकट को देखते हुए ऑक्सिजन की माँग व आपूर्ति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये और अब संकट होने पर नींद से जागे ? 

14 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Rq1x3u