आंगनवाड़ी केन्द्र बना कूड़ाघर, गांधी कॉलोनी के लोग परेशान / SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। गांधी कॉलोनी में गंगवाल साहब वकील के घर के सामने गली में सफाई न होने से जनजीवन परेशान बना हुआ है। यहीं पर आंगनवाड़ी केन्द्र स्थित है और जिससे मुश्किल से 15 फिट दूर सफाई कर्मियों ने घूराघर बना दिया है। आस पास के इलाकों का कचरा भी यहीं डाला जा रहा है। जिससे मोहल्लेवासी गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित पत्र देकर गांधी नगर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था को दूरूस्त कराने की मांग की है।   

जानकारी के अनुसार नगर पालिका का गांधी नगर कॉलोनी की सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है। इस इलाके में नियमित रूप से सफाई तो होती नहीं है। बल्कि आंगनवाड़ी केन्द्र के पास आसपास के इलाकों का कचरा भी डाल दिया जाता है और नगर पालिका की गाड़ी यहां से मोहल्ले वालों के कहने के बावजूद भी कचरा नहीं ले जाती है।

डॉ. चौधरी के निवास वाली गली में एक माह से अधिक समय से सफाई नहीं है। इस गली में करीब दो दर्जन मकानों का पिछवाड़ा है। सफाई न होने के कारण गंदगी और बदबू से मोहल्ले वाले परेशान हैं। छिब्बर स्कूल रोड़ पर भी नियमित रूप से सफाई नहीं होती है।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3fbnhdO