इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7000 की कगार पर, 127 नए पॉजिटिव मिले / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 127 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6985 तक पहुंच गई है। 4699 संक्रमित के ठीक होने के बाद एक्टिव केस 1982 हैं। उधर, 39 संक्रमित रोगियों को कल स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। क्वारैंटाइन सेंटर से भी अब तक 5045 संदिग्धों को स्वस्थ होने पर घर जाने दिया है। 

भोपाल और इंदौर में सोमवार को नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या राज्य में 28154 हो गई है। इसमें अभी आज सुबह के अन्य जिलों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को सबसे ज्यादा 874 नए मामले मिले थे। अब तक 19132 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 7857 हैं। रविवार को 13752 सैंपल में से 12 हजार 878 की रिपोर्ट निगेटिव निकली। रविवार को 12 कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में 811 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

इंदौर सांसद और विधायक मालिनी गौड़ की रिपोर्ट आई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंदौर के कई नेताओं ने कोरोना टेस्ट करवाया। इनमें सांसद शंकर लालवानी और विधायक मालिनी गौड़ की रिपोर्ट निगेटिव आई। लालवानी के छोटे भाई और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारैंटाइन किए गए हैं। 21 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गईं गौड़ और अन्य नेताओं ने भी टेस्ट करवाया था।

27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना 
मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना 
ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं 
जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं 
दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है 
AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में
मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/39wYGhF