प्रशासन ने ली मुर्तिकारो की बैठक:कोरोना काल में 1 फुट से ऊंची मूर्ति ही बनाए / Shivpuri news

शिवपुरी। गणेश चतुर्थी को लेकर एसडीएम अरबिंद वाजपेयी ने रविवार को फिजीकल थाने में मूर्तिकारों की बैठक ली। बैठक में मूर्तिकारों को निर्देश दिए गए हैं कि 1 फीट से ऊंची प्रतिमा न बनाएं और पीओपी की जगह मिटटी की प्रतिमाएं बनाएं जिससे उनका विसर्जन घर पर ही हो सके। साथ ही नवदुर्गा महोत्सव को लेकर भी मूर्तिकारों को निर्देश दिए गए हैं।

इतना ही नहीं मूर्तिकारों को कहा गया है कि वह बड़ी मूर्ति के आर्डर न लें। प्रशासन ने कोरोना के चलते इस बार गणेश पांडाल न लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही मूर्तिकारों की बैठक में उन्हें साफ निर्देश दिए हैं कि एक फीट से ऊंची प्रतिमा न बनाई जाए। यदि कोई भी इन निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान थाना प्रभारी रूपेश शर्मा भी मौजूद थे।


from Shivpuri Samachar, Shivpuri News, Shivpuri News Today, shivpuri Video https://ift.tt/3jJXzj6