खुद आश्रित है, पर कोरोना से जंग लड़ने हेतु सहयोग के लिए आगे आये दिव्यांग | NEEMUCH NEWS

नीमच - शारीरिक अक्षमता से दिव्यांगजन अपनी जीविका जैसे तैसे चलाकर जीवन यापन करने सहित जो स्वयं दुसरो पर आश्रित है। आज विश्व में व्याप्त कोरोना संक्रमितो व देश सहित मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना व जनित बीमारी से बचाव हेतु नीमच जिले के दिव्यांगों द्वारा आगे आकर सहयोग हेतु, सहयोग राशि संकलित करते हुए सहयोग राशि प्रदान की जा रही है।

आदर्श दिव्यांग संघ जिला नीमच के जिलाध्यक्ष गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द ने बताया है कि कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए आदर्श दिव्यांग संघ जिला नीमच की जिला कमिटी के रामप्रकाश बलदेवा ( जिला संरक्षक), रामनिवास नरवाड़िया (जिला संयोजक), आज़ाद खान (जिला सचिव), भागीरथ परमार (जिला उपाध्यक्ष), घनश्याम मीणा (जिला कोषाध्यक्ष), मांगीलाल पाटीदार (जिला प्रवक्ता) ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर से ही मोबाईल कांफ्रेस कर प्रभावितों के सहयोग हेतु सहमति जताई। जेसे ही जिला कमिटी द्वारा नीमच जिले के दिव्यांगजन को वाट्सअप मैसेज, मैसेज, कॉल से सुचना मिली तो सभी द्वारा इस निःस्वार्थ भाव के अभियान में आगे रहकर सहयोग किया जा रहा है। तहसीलो के अध्यक्ष सुनील बंटवाल अध्यक्ष मनासा, नन्दकिशोर धोबावत जावद, फरियाद हुसैन सिंगोली, मुकेश भाटी जीरन, रमेशचन्द्र नागदा नीमच, बाबूलाल प्रजापति रामपुरा का सहयोग भी सराहनीय  रहा।

आगामी 9 अप्रैल तक जिले के दिव्यांगों व आदर्श दिव्यांग संघ द्वारा संकलित नगद राशि प्रशासन को सौंप दी जायेगी। ताकि जरूरतमन्द के उपयोग में राशि काम आ सके। आदर्श दिव्यांग संघ ने अपील की है की इस विषम परिस्थिति में नीमच जिले के दिव्यांगजन अपनी स्वेच्छानुसार आगे आकर मदद के लिए जरूर आगे आये।