कोरी घोषणाएं, सौतेला व्यवहार करने से बाज आए शिवराज सिंह: चौधरी / bhopal news

भोपाल. प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पर कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते मध्य प्रदेश वासियों के साथ सौतेला व्यवहार करने और कोरी घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस चरम पर है मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश वासियों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की आस है किंतु इस संकट की घड़ी में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी प्रदेश वासियों के लिए कोरी घोषणाएं करने के साथ-साथ सौतेला व्यवहार करने से भी नहीं चूक रहे है। 

जिसकी कलई भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने भाजपा टास्क फोर्स की मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के समक्ष ही खोल दी कि प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों के खातों में एक- एक हजार रुपए भेजने की घोषणा की गई थी किंतु श्री भार्गव के विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों तक यह राशि नहीं पहुंच सकी है जो प्रदेश सरकार को आईने दिखाने का काम करता है। 

श्री चौधरी ने कहा कि एक ओर जहां सरकार एक ओर जहां मध्यप्रदेश के संपन्न परिवारों के अन्य प्रदेशों में पढ़ने वाले बच्चों को विशेष व्यवस्था के तहत उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है जो उचित कदम है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के हजारों गरीब मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जहाँ मध्य प्रदेश के हजारों गरीब मजदूर परिवार दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं और हजारों की संख्या में गरीब लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर है ऐसे लोगों की प्रदेश सरकार को या भाजपा के लोगों को जरा भी फिक्र नहीं है जिससे यह स्वतः स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार गरीब मजदूर परिवारों के प्रति कितनी संवेदनशील और गंभीर हैं। श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के गरीब मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में फंसे हैं ऐसे परिवारों को भी प्रदेश सरकार विशेष व्यवस्था के तहत उनके घरों तक पहुंचाने का काम करें।