Uttar Pradesh government teacher 14000 vacancy

माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary education department) ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापकों, प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग (uttar Pradesh Public Service Commission) को भेज दिया है। विभाग ने आयोग को करीब 14000 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है।

प्रदेश के 2270 विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 11246 पद रिक्त हैं। आयोग में 10768 पदों की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी होना शेष है।

विभाग में दीन दयाल इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त 457 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती का प्रस्ताव भी आयोग को भेजा है। इसी तरह प्रदेश के 363 जीआईसी में प्रवक्ता के 1376 पद और 403 जीजीआईसी में प्रवक्ता के 753 पद रिक्त हैं। प्रधानाचार्य के भी 353 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा है।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। 10768 पदों पर चयनित सहायक अध्यापक जल्द मिल जाएंगे।

government teacher vacancy 2020, government teacher vacancy, government teacher vacancy in bihar 2020, government teacher vacancy in india, government teacher vacancy in delhi, government teacher vacancy in up, government teacher vacancy in haryana, government teacher vacancy in up 2020, government teacher vacancy in haridwar, government teacher vacancy in jharkhand 2019,