KATNI से BILASPUR के बीच चलाई जाए मिनी पार्सल ट्रेन: हिमाद्री सिंह

कटनी,शहडोल/ कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन होने से ट्रांसपोर्टिंग में भी असर देखा जा रहा है। इस संबंध में शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने दक्षिण पूर्व रेल्वे बिलासपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  को पत्र लिखकर कटनी से बिलासपुर के बीच अप डाउन पार्सल ट्रेन चलाने की मांग की है।

पत्र में बताया गया है कि संसदीय क्षेत्र शहडोल के अंतर्गत चंदिया, उमरिया,नौरोजाबाद,बिरसिंहपुर, शहडोल, बुढार,अमलई ,अनूपपुर,जैतहरी, व्यंकटनगर,पेंड्रा, बिलासपुर,आदि स्टेशन जोकि आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र होने एवं COVID -19 नामक बीमारी के कारण रोड़ ट्रांसपोर्ट पूर्णतः रूक गया है।जिसके कारण दैनिक उपयोग की वस्तुएं,सब्जियां,किराया,दवा सहित अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने से मंहगी भी मिल रही हैं।

इस क्षेत्र का होल सेल मार्केट कटनी,जबलपुर और बिलासपुर है ।कटनी से बिलासपुर  मिनी अप डाउन पार्सल ट्रेन चलाया जाने से क्षेत्र वासियों को पर्याप्त एवं उचित मूल्य में दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित अन्य सामग्री भी मिल सकेगी।