मझौली के स्वास्थ्य शिविर का 20 हजार रोगियों ने उठाया लाभ

रामबिहारी पाण्डेय,ब्यूरो सीधी।  कुं. अर्जुन सिंह की स्मृति मंे मझौली के बी.टी.आई. ग्राउण्ड में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 20 हजार से ज्यादा मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा बितरित किया गया तो गम्भीर मर्जो से ग्रसित रोगियों को भोपाल बुलाया गया है जहां कल 19 मार्च को उनका उपचार करया जायेगा रोगियों को भोपाल आने जाने का इंतजाम भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने करया है। स्वास्थ्य षिविर की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 15 मार्च से तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया था तीन दिनों तक चले षिविर मेें लगभग 20 हजार से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया गया है जिसमे रोगियों का एक्सरे, खून जांच, मेडिसिन, हड्डी, मानसिक रोग, सोनोग्राफी, हृदय, नेत्र रोग, दन्त रोग का परीक्षण भोपाल दिल्ली इंदौर से आये चिकित्सकों ने किया है उन्हे मर्ज के अनुसार दवाईयां दी गई है।

इस षिविर मे ह्दय रोग कैंसर सहित कई असाध्य रोगों से पीड़ितों की पहचान कर उन्हे भोपाल बुलाया गया है जांच में 3 हजार से ज्यादा मरीजों को गम्भीर बीमारियों के लिये चिन्हित किया गया है उनका उपचार चिरायू हास्पिटल भोपाल मे किया जायेगा रोगियों के आने जाने का भी इंतजाम किया गया है। इतना ही नही मरीजों के साथ एक सहयोगी का भी व्यय अजय सिंह के द्वारा वहन किया जायेगा। इन मरीजों को दिनांक 17 मार्च, 19 मार्च एवं 24 मार्च को भोपाल के लिये चिकित्सा हेतु भेजा जाएगा। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर से मझौली और कुसमी सहित समूचे आदिवासी अंचल में खुशी की लहर है। सभी मरीज और आम नागरिक इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन से काफी प्रभावित हैं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि इसी प्रकार के अन्य चिकित्सा शिविर सीधी जिले के अन्य अंचलों मंे भी आयोजित किए जाएंगे। इस पूरे चिकित्सा शिविर में चिरायू हास्पिटल के डायरेक्टर डाॅ0 गोयनका और उनकी समूची मेडिकल टीम का शिविर के सफलता पूर्वक आयोजन में विशेष योगदान रहा।

उक्त शिविर में पूर्व विधायक तिलकराज सिंह, प्रदेश महामंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह चैहान, कमलेश सिंह, लालचन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह,रूद्र प्रताप सिंह बाबा, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बसन्ती देवी, रंजना मिश्रा, अरविन्द तिवारी, विनोद मिश्रा, श्रीरमा मिश्रा, नवीन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तीनों दिन की षिविर मे मौजूद रहे है।