9 दिन से लापता नाबलिग बंजारी में मिली

सीधी। मंगलवार को जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी गॉव में ग्रामीणों द्वारा नाबालिग बच्ची को संरक्षण देते हुए जमोड़ी पुलिस को सूचना दी गईकि एक युवक द्वारा बच्ची को बहला फुसला कर नौ दिन से बंधक बनाये हुए था।बताया गया कि नाबालिग बच्ची चितरंगी थाना क्षेत्र की मूल निवासी है और आरोपी वंश बहादुर पिता मनमोहन बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी अंधेरी गड़ई थाना मझौली का रहने वाला युवक है जो कि सतना से लमसरई जाने वाली प्रधान बस में खलासी का काम करता है। नाबालिग बच्ची को प्रेम प्रसंग में फॉस कर जिले से बाहर लेकर भागने के फिराक में था जिसे ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को बंजारी में पकड़ लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जमोड़ी पुलिस द्वारा नाबालिग एवं आरोपी को थाना लाया गया जहॉ पूछॅ तॉछ के बाद चितरंगी पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी गईए जहॉ से नाबालिग के परिजनों को उक्तघटना के बारे में अवगत कराया गया।

इनका कहना है .
उक्त घटना की ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी जहॉ मामले की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग एवं आरोपी को जमोड़ी थाना लाया गया साथ ही अन्य जानकारी हेतु चितरंगी पुलिस से संपर्क किया गया है वहॉ से जानकारी आने के वाद ही वास्तविकता का पता चल पायेगा।
अभिषेक सिंह परिहार थाना प्रभारी जमोड़ी सीधी।।