किराए के भवन में लग रहा सरकारी कॉलेज: बिल्डिंग बनकर तैयार, उद्घाटन का है इंतजार | KESLI NEWS

केसली। केसली में शासकीय महाविद्यालय बीआरसी के किराए के भवन में संचालित हो रहा है जबकि नई बिल्डिंग का निर्माण हो चुका है लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है। 

केसली में जो छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जगह ज्यादा ना होने के कारण उनको परीक्षा देने के लिए बाहर जाना पड़ता है। पिछले दिनों जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश जैन ने  कालेज भवन का निरीक्षण किया एवं कहा कि नवनिर्मित कॉलेज भवन के लिए जाने के लिए रोड भी नहीं है उबड़ खाबड़ सड़क से होकर कॉलेज जाना पड़ता है। शासन को चाहिए कि कालेज भवन बनकर तैयार है अब वहां तक जाने के लिए सीसी रोड की व्यवस्था होनी चाहिए।

कॉलेज बिल्डिंग ठेकेदार राजेन्द्र लोधी का कहना है की बिल्डिंग बनकर पूर्ण रूप से तैयार है शासन की तरफ से जब भी आदेश मिलेगा उद्घाटन के लिए बिल्डिंग तैयार है। रोड के संबंध में ठेकेदार का कहना है कि रोड की जवाबदारी हमारे ऊपर नहीं है रोड का निर्माण अलग से होगा।

ज्ञात हो कि कॉलेज भवन के लिए जगह केसली जनपद अध्यक्ष अतुल भाई डेबढ़िया  द्वारा निशुल्क दान की गई थी जिस पर कॉलेज का निर्माण हुआ है।