गाँव की बेटियां, पूजा, मनीषा सपना, सरिता, प्रथम प्रयास में हुआ सम्मान

नीमच। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो कल है आदि सदवाक्यो से ऊपर उठकर आत्म जाग्रति भी अत्यंत आवश्यक है, समय पर पहचान करते हुए और आगे बढ़ सके इस हेतु सहयोग की भावना भी अंतर्मन से होनी चाहिए।

कड़ी खुर्द के इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरो में लिखकर गाँव को गौरवान्वित करने वाली कड़ी खुर्द की लाडली लक्ष्मी बेटिया - कु. पूजा - बसंतीलाल जी गुर्जर, कु. मनीषा- अमृतलाल जी गुर्जर, कु. सपना - सुरेशगिर गोस्वामी व कु. सरिता - जगदीश जी सालवी की सुपुत्रियो ने परिवार के अपार सहयोग व आशीर्वाद से गाँव के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करते हुए आज मनासा व रामपुरा कॉलेज तक की शिक्षा ग्रहण करते हुए कड़ी खुर्द में बालिकाओ में सबसे पहले कॉलेज जाने वाली पहली छात्राओ में अपना नाम अंकित करवाते हुए कड़ी खुर्द ग्रामवासियो का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है।


आज 71 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एक परिसर - एक शाला कड़ी खुर्द में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा, मनीषा व सपना का उपस्थित ग्रामवासियो व स्कूली छात्र छात्राओ के सम्मुख मंच पर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर तीनो बालिकाओ को सम्मानित किया गया है। व गोपालदास बैरागी ने ग्रामवासियो से अपील की है की इन बेटियो की तरह ही अपनी बेटियो को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग करे व उन्हें प्रेरित कर उच्च शिक्षित बनाये। स्कुल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा कई बेहतरीन शानदार प्रस्तुतिया देश भक्ति गीतों व धार्मिक भजनों पर देकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा गाँव में प्रभात फेरी निकालकर की गयी। ततपश्चात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना गांव के पटेल साहेब मोतीलाल गुर्जर व मदनलाल कछावा अध्यक्ष एस. एम. सी. सहित शिक्षक राधेश्याम गुप्ता, गंगाराम नायक, बद्रीलाल शर्मा, नरसिंह राठौर, प्रधानाध्यापक श्रीमती सपना व्यास, अतिथि शिक्षक भावना गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लाली पोरवाल, सहायिका श्रीमती विशाखा बैरागी के करकमलो द्वारा की गयी व पटेल मोतीलाल जी गुर्जर द्वारा झण्डावंदन किया गया।


देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति पर बच्चों के साथ शिक्षक बद्रीलाल शर्मा भी मंच पर थिरकते रहे। उपस्थित जन ने शिक्षक की इस बेहतरीन पहल पर शानदार करतल ध्वनि से अभिवादन किया। पालको द्वारा प्रस्तुतियों पर प्रतिभागी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कई इनाम देकर उत्साहवर्धन करते नजर आये। कार्यक्रम में पालको बालको व ग्रामवासियो का अपार सहयोग रहा। ततपश्चात मिठाई वितरित की गयी व स्कूली बच्चों ने मिठाई के साथ सामूहिक स्नेह भोज भी किया।