सामुदायिक पुलिसिंग एवं मादक पदार्थों दुव्यर्सन के संबंध में छात्र-छात्राओं को पुलिस ने दिए दिशा निर्देश


केसली--पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग एवं मादक पदार्थों दुव्यर्सन के दुष्प्रभाव के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवरी अजीत पटेल थाना प्रभारी केसली एम के जगेत के निर्देश में सरस्वती शिशु मंदिर टडा में चौकी प्रभारी दिलीप यादव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए चौकी प्रभारी दिलीप यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे अपने समय का सदुपयोग करते हुए भविष्य को बनाना है, 

परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए समाज में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम में किस प्रकार सहायक बने व समाज के उत्थान में क्या-क्या आवश्यक कदम उठाए जाएं जानकारी दी गई छात्र-छात्राओं को पुलिस से कब और कैसे सहायता प्राप्त करें एवं आपातकालीन सेवाओं को प्राप्त करने के तरीकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि कभी भी असफल होने पर निराश हो कर आत्महत्या जैसे कोई गलत कदम नहीं उठाना है बल्कि अगली बार पूरी मेहनत से सफलता हासिल करना है समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एल्कोहलिक एनोनिमस संस्था एवं सामुदायिक पुलिसिंग की जानकारी दी गई छात्राओं को शाला आते-जाते समय होने वाली परेशानियों से निपटने व पुलिस से किस प्रकार मदद ली जा सकती है इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई 100 डायल सेवा ,108 ,1098 हेल्पलाइन नंबरों की सेवा व उनके महत्व के संबंध में भी चौकी प्रभारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम में चौकी स्टाफ आरक्षक परसराम तिवारी, संतोष, संदीप के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।