ब्यावरा। शनिवार, आज नगर में जय स्तम्भ चौराहे पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिससे कांग्रेस ने पूरी तरह दूरी बनाई जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयवर्धनसिंह मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग, सांसद रोड़मल नागर, विशेष अतिथि ब्यावरा विधायक गोर्वधन दांगी सहित जिला पँचायत अध्यक्ष गायत्री जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव थे वही अध्यक्षता नपा अध्यक्ष अखिलेश जोशी को करना थी लेकिन कांग्रेस की और से मंत्री जी, विधायक सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नदारद थे। वही बाबा साहब के अनुयायियों ने कांग्रेस की ओछी राजनीतिक मानसिकता पर प्रहार करते हुए कहा कि महापुरुष किसी जाति-धर्म और दल के नही होते और कांग्रेस का बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण से दूरी रखने को लेकर नाराजगी जताई है।