GUNOUR: किसने निकाल लिए सुनील अहिरवार के पैसे, मामला SBI की शाखा गुनौर के खाता से अमानगंज में निकल गये पैसे? | MP NEWS

संदीप विश्वकर्मा गुनौर-: आम आदमी का पैसा बैंकों में कैसे सुरक्षित है इसकी मिसाल अगर देखना है तो भारतीय स्टेट बैंक बैंक की शाखा में जमा पैसों से दूसरे बैंकों में हो रही गलत तरीके से निकासी को देखना होगा कुछ इसी तरह का बाकिया फिर से भारतीय स्टेट बैंक गुनौर की शाखा में खाता क्रमांक 20403181194 मैं जमा राशि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अमानगंज से किसी ने  निकाल लिए। 

मजेदार बात यह है कि सुनील कुमार अहिरवार पिता राम खेलावन अहिरवार निवासी ग्राम कोलायत थाना गुनौर सिली का निवासी है के खाता में प्रसूति सहायता की राशि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर से  14600/- रुपए जमा कराई गई थी और दिनांक 27 फरवरी 2019 को भारतीय स्टेट बैंक अमानगंज की शाखा से किसी ने विडरावल करके 5000/- रुपए निकाल लिए। 

जिससे वह परेशान हैं जिला प्रशासन से सुनील अहिरवार ने गुजारिश किया है कि जब उसने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अमानगंज गया ही नहीं तो दस्तखत  करके ₹5000 किसने निकाल लिए और बिना जांच के स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने किसको वह राशि प्रदान कर दी मामला जो भी हो जांच होना चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं एक गिरोह काम कर रहा है जो लोगों के खाते से बिना हस्ताक्षर किए राशि निकाल लेता है।