संदीप विश्वकर्मा/पन्ना। आज दिनाँक रविवार 3 फरवरी 2019 को ग्राम पंचायत बिल्हा में विगत दिनों हुई आँगनवाडी सहायिका की नियुक्ति में हुई धांधलेबाजी से हतप्रभ होकर अपने अधिकारों को पाने के लिए कई दिनों से कार्यालयों के चक्कर लगा कर के परेशान एक समान्य परिवार की महिला को जब न्याय नही मिला तो प्रशाशन को संप्रेशित सूचना के तहत आज धरना प्रद्रशन के माध्यम से भूख हड़ताल पर बैठ गई जिसका समर्थन पूरी तरह से नागरिकों एवं ग्रामवासियों ने किया इसके पश्चात् गुनौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवदयाल बागरी तहसील परिसर पहुँचे एवं आवेदक महिला को धरना स्थल से उठाया एवं आवेदन पत्र को लेकर कहा विभाग के संबंधित अधिकारियों से शीघ्र जाँच करवा कर तुरंत निराणकरण कर जाँच का आश्वाशन दिया धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौबे, अजय अहिरवार संतोष वर्मा , नंदकुमार पटेल , ब्रजमोहन वर्मा , आवेदिका सोनम वर्मा, सरस्वती वर्मा, प्रियंका, आरती वर्मा, ज्योति वर्मा सहित गुनौर के नागरिक सहित बिल्हा ग्राम के ग्रामवासी मौजूद रहे।
GUNOUR: अनुसूचित जाति की महिल अनशन पर बैठी, MLA ने आश्वासन देकर उठाया | MP NEWS
संदीप विश्वकर्मा/पन्ना। आज दिनाँक रविवार 3 फरवरी 2019 को ग्राम पंचायत बिल्हा में विगत दिनों हुई आँगनवाडी सहायिका की नियुक्ति में हुई धांधलेबाजी से हतप्रभ होकर अपने अधिकारों को पाने के लिए कई दिनों से कार्यालयों के चक्कर लगा कर के परेशान एक समान्य परिवार की महिला को जब न्याय नही मिला तो प्रशाशन को संप्रेशित सूचना के तहत आज धरना प्रद्रशन के माध्यम से भूख हड़ताल पर बैठ गई जिसका समर्थन पूरी तरह से नागरिकों एवं ग्रामवासियों ने किया इसके पश्चात् गुनौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवदयाल बागरी तहसील परिसर पहुँचे एवं आवेदक महिला को धरना स्थल से उठाया एवं आवेदन पत्र को लेकर कहा विभाग के संबंधित अधिकारियों से शीघ्र जाँच करवा कर तुरंत निराणकरण कर जाँच का आश्वाशन दिया धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौबे, अजय अहिरवार संतोष वर्मा , नंदकुमार पटेल , ब्रजमोहन वर्मा , आवेदिका सोनम वर्मा, सरस्वती वर्मा, प्रियंका, आरती वर्मा, ज्योति वर्मा सहित गुनौर के नागरिक सहित बिल्हा ग्राम के ग्रामवासी मौजूद रहे।